For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगली बार लिपस्‍टिक खरीदने से पहले इन रखें इन चीज़ों का ख्‍याल

By Aditi Pathak
|

कुछ महिलाएं सिर्फ रंग के आधार पर ही लिपस्टिक को खरीदती हैं जो कि एक बड़ी गलती साबित हो सकती है।

लिपस्टिक को खरीदने से पहले हर फीमेल को कई सारी बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए ताकि उनके होंठ हमेशा स्‍वस्‍थ बने हरें और उन पर कोई दुष्‍प्रभाव न पड़ें।

सही लिपस्टिक का चयन, होंठो को स्‍वस्‍थ बनाएं रखता है और चेहरा भी सुंदर दिखता है। पढिए कि लिपस्टिक को खरीदते समय किन बातों को ध्‍यान में रखना आवश्‍यक होता है:

1. शेड्स -

1. शेड्स -

सही शेड्स का चयन सबसे महत्‍वपूर्ण होता है। मान लीजिए, आपकी ड्रेस लाइट कलर की है और आपकी बॉडी का शेड डार्क है तो आप पर चटक लाल या औरेंज कलर की लिपस्टिक भद्दी लगेगी। ऐसे में सही शेड यानि नेचुरल कलर की लिपस्टिक ही अच्‍छी लगेगी।

2. फिनिश -

2. फिनिश -

लिपस्टिक में कई फिनिश होते हैं जैसे- मैट्टी फिनिश या सॉटिन फिनिश आदि। ये फिनिश लिप्‍स को अलग-अलग लुक देते हैं। अगर आपको लम्‍बे समय के लिए लिपस्टिक को कैरी करना है तो मैट्टी लिपस्टिक बेस्‍ट रहती है वहीं सॉटन लिपस्‍टक शाइन देती है।

3. अंडरटोन -

3. अंडरटोन -

हर रंग में भी कई प्रकार और उनके शेड्स होते हैं। जैसे- रेड में ब्‍लड रेड, एप्‍पल रेड आदि होते हैं जिन्‍हें आप यूँ ही न खरीद लें। अपनी ड्रेस और अपनी बॉडी के टोन से मिलान करते हुए ही उसे खरीदें।

इसके अलावा, कूलर और डार्कर अंडरटोन भी होते हैं जिनका विशेष ध्‍यान लिपस्टिक को खरीदते समय रखना चाहिए।

4. ब्रांड -

4. ब्रांड -

कभी भी सस्‍ती या बिना ब्रांड की लिपस्टिक का इस्‍तेमाल न करें, इससे होंठ चटक सकते हैं क्‍योंकि उनमें ऐसे तत्‍व नहीं होंगे जो होंठो को नमी दे पाएं। ब्रांड की लिपस्टिक मंहगी होती हैं लेकिन ये लम्‍बे समय तक चलती है और इन्‍हें लगाने से होंठ खराब नहीं होते हैं।

5. न्‍यूड लिपस्टिक -

5. न्‍यूड लिपस्टिक -

न्‍यूड लिपस्टिक को खरीदना सबसे चुनौती भरा कार्य होता है इसलिए इसे कभी भी ऑनलाइन न लें। इस प्रकार की लिपस्टिक में स्‍कीन टोन को वॉश आउट करने की क्षमता होती है इसलिए इसे हमेशा ट्राई करने के बाद ही लें।

English summary

Things To Remember When You Buy A Lipstick

We must ensure to know of the things to remember before buying a lipstick. So, here's a list of the things you should keep in mind when you buy a lipstick.
Desktop Bottom Promotion