For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विंटर में खूबसूरत स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये सीटीएम रूटीन

|

जब ठंड का मौसम आता है तो आपकी स्किन को अधिक केयर की जरूरत होती है। अक्सर हम अपनी स्किन को लेकर इस मौसम में काफी लापरवाह हो जाते हैं। लेकिन ठंडी हवाएं स्किन को रूखा व फ्लेकी बना देती हैं। जिससे आपकी स्किन काफी डल नजर आ सकती है। हालांकि, अगर आप अपनी स्किन को ठंड के मौसम में भी उतना ही ब्यूटीफुल व ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक प्रॉपर सीटीएम रूटीन फॉलो करना चाहिए। जी हां, स्किन की सही तरह से केयर करने पर ठंड के मौसम में भी स्किन की चमक ऐसे ही बनी रहती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ठंड के मौसम में आपको किस तरह स्किन की केयर करनी चाहिए-

अल्कोहल फ्री फेस वॉश से स्किन करें क्लीन

अल्कोहल फ्री फेस वॉश से स्किन करें क्लीन

सीटीएम रूटीन का सबसे पहला व बेसिक स्टेप होता है फेस वॉश करना। लेकिन जब आप विंटर में फेस वॉश करते हैं तो आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि वह फेस वॉश अल्कोहल फ्री हो। दरअसल, अल्कोहल बेस्ड फेस वॉश स्किन को क्लीन तो करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर इसे रूखा भी बनाते हैं। इसलिए, विंटर में स्किन की नमी बनाए रखने के लिए आप अल्कोहल फ्री फेस वॉश से स्किन को क्लीन करें। इसके स्थान पर आप मॉइश्चराइजिंग फेशियल वॉश से स्किन को क्लीन करें।

हाइड्रेटिंग टोनर से करें स्किन को टोन

हाइड्रेटिंग टोनर से करें स्किन को टोन

स्किन की वॉशिंग के बाद बारी आती है टोनिंग की। कई बार हम सोचते हैं कि विंटर में टोनर की कोई जरूरत नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। आपको विंटर में भी अपनी स्किन पर टोनर अप्लाई करना चाहिए। हालांकि, आप यह ध्यान रखें कि आप एक हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले हाइड्रेटिंग स्प्रे को भी यूज कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को कंडीशन करता है और उसमें नमी को बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब करता है।

सीरम का करें इस्तेमाल

सीरम का करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन को सही तरह से पैम्पर करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए जब बात विंटर में सीटीएम रूटीन की होती है तो सिर्फ टोनिंग या मॉइश्चराइजिंग करना ही पर्याप्त नहीं होता है। आप स्किन को अतिरिक्त हाइड्रेशन प्रदान करने के लिए आप सीरम का भी अवश्य इस्तेमाल करें। आप विंटर में डीप हाइड्रेशन के लिए हयालूरोनिक एसिड युक्त सीरम को अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

अप्लाई करें मॉइश्चराइजर

अप्लाई करें मॉइश्चराइजर

जब ठंड में सीटीएम रूटीन की बात हो तो ऐसे में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहद ही जरूरी हो जाता है। अगर आपकी स्किन रूखी है तो ऐसे में आपको विंटर में थोड़े हैवी मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें। आप चाहें तो ग्लिसरीज बेस्ड मॉइश्चराइजर को अपने विंटर सीटीएम रूटीन का हिस्सा बनाएं। हालांकि, मॉइश्चराइजर लगाते समय आपको मौसम के साथ-साथ अपनी स्किन टाइप का भी ख्याल रखना चाहिए।

अंत में लगाएं सनस्क्रीन

अंत में लगाएं सनस्क्रीन

अक्सर हम सभी विंटर में सनस्क्रीन को स्किप कर देते हैं। लेकिन यह भी एक महत्वपूर्ण स्किन केयर प्रोडक्ट है, जिसे आपको अपने विंटर स्किन केयर रूटीन में अवश्य शामिल करना चाहिए। भले ही इस मौसम में सूरज इतना तेज नहीं है लेकिन फिर भी आपको बाहर निकलने से पहले आपको अपनी स्किन पर एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन अवश्य लगाना चाहिए। सनस्क्रीन आपकी स्किन को सनबर्न, काले धब्बे और समय से पहले बूढ़ा होने के संकेतों से बचाने में मदद करता है। साथ ही, सनस्क्रीन लगाने से आपको एक समान, प्राकृतिक टोन और मैट फ़िनिश लुक मिलता है, जिससे आपकी स्किन बहुत अधिक ब्यूटीफुल नजर आती है।

तो अब आप भी विंटर में अपनी स्किन को नेचुरली पैम्पर करने के लिए इस सीटीएम रूटीन को फॉलो करें और नेचुरली एक दमकती हुई त्वचा पाएं।

Read more about: skin स्किन
English summary

Follow This CTM Routine In Winter in hindi

if you want to take care of your skin in winter, then you should follow this ctm routine.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 11:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion