For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खूबसूरत लुक के लिए लहंगे के साथ इन तरीकों से ड्रेप करें दुपट्टा

By Shilpa Bhardwaj
|

दुल्हन अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए दुपट्टे का यूज करती हैं। इन दिनों दो दुपट्टे का ट्रेंड चल रहा हैं। दुल्हन खूबसूरत लुक के लिए दो दुपट्टे कैरी कर रही हैं। ग्रेसफुल लुक के लिए महिलाएं नए तरीके से दुपट्टे को कैरी कर रही हैं।

Draping Dupatta For Bride

अगर आप भी अपनी शादी में पुराने स्टाइल से दुपट्टा कैरी नहीं करना चाहती है तो आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करके अलग अलग ट्रैंडी स्टाइल से मॉडर्न टचअप दे सकती हैं।

1

1

1. लहंगे के साथ दुपट्टे को शार्प व स्टनिंग स्टाइल से ड्रेप करें। नेट वाले दुपट्टे को लहंगे के साइड पर अटेच करें। फिर उसके पल्लू को लेकर अपने सिर पर रखें। इसके बाद उस दुपट्टे का दूसरा किनारा अपने कंधे से आगे की ओर सेट करें।

परफेक्ट लुक और हेयरस्टाइलिंग के लिए यूज करें बॉबी पिन्सपरफेक्ट लुक और हेयरस्टाइलिंग के लिए यूज करें बॉबी पिन्स

2

2

2.अपने सिंपल दुपट्टे की प्लेटेस बनाए। फिर उसे अपने कंधे पर सेट करें। इसको पिछले हिस्से में लहंगे के साथ अटेज करें। यह इजी लुक शादी में आपको कंफर्टेबल के साथ साथ स्टाइलिश लुक देगा।

जानें सावन में क्यों लगाई जाती है हाथों में मेहंदीजानें सावन में क्यों लगाई जाती है हाथों में मेहंदी

3

3

3. पहले दुपट्टे को अपने सिर पर रेखें। फिर दूसरे नेट वाले दुपट्टे को अपने दोनों कंधों के चारों ओर अच्छी तरह से लें। अब दुपट्टे के सिरों को एक तरफ मिला लें।

क्लच नहीं एथनिक पोटली बैग का ट्रेंड, स्टाइलिश लुक के लिए आप भी करें ट्राईक्लच नहीं एथनिक पोटली बैग का ट्रेंड, स्टाइलिश लुक के लिए आप भी करें ट्राई

4

4

4. खूबसूरत लुक के लिए आप सिंपल स्टाइल से भी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। लहंगे के साथ डबल दुपट्टे को कैरी करना चाहती है तो एक को अपने सिर पर सेट करें तो दूसरें दुपट्टे को कंधे पर रखें। दुपट्टा ड्रेप करने का ये तरीका आपको क्लासी लुक देगा।

बिछिया के ट्रेडिंग डिजाइन: बढ़ाएंगे पैरों की सुंदरता, यहां से लें आइडियाबिछिया के ट्रेडिंग डिजाइन: बढ़ाएंगे पैरों की सुंदरता, यहां से लें आइडिया

5

5

5. अगर आपका लहंगा और ब्लाउज हैवी वर्क वाला है तो आपको लाइट वर्क वाला दुपट्टा कैरी करन चाहिए। इससे ड्रेप बनाने में आसानी होती हैं। साथ ही हैवी लहंगे के साथ लाइट दुपट्टा स्टाइलिश लुक देता है।

नई नवेली दुल्हनें जरूर दें ध्यान, शादी के बाद इन चीजों की पड़ती है जरूरतनई नवेली दुल्हनें जरूर दें ध्यान, शादी के बाद इन चीजों की पड़ती है जरूरत

6

6

6. शादी के दिन यूनीक लुक के लिए आप दुपट्टे को कंधे पर यू फ्लेक्स जैकेट की तरह ड्रेप कर सते हैं। इससे आपके ब्लाउज और लहंगे का डिजाइन उभकर आएगा।

कोरोना वायरस ने बदला फैशन सेंस, डेनिम मास्क का ट्रेंडकोरोना वायरस ने बदला फैशन सेंस, डेनिम मास्क का ट्रेंड

English summary

Different Ways To Style Draping Dupatta For Bride

Here We Are Talking About Elegant Dupatta Draping, Different Ways To Style Draping Dupatta For Bride. Read On.
Desktop Bottom Promotion