For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर मैगी मसाला बनाने की विधि

|

मैगी जब बन कर तैयार होती है, तब उसकी खुशबू मानों दिल को छू लेती है। मैगी में सबसे अहम हिस्‍सा उसका चटपता मसाला हेाता है जो कि टेस्‍टी फ्लेवर देता है। हम सभी एक अंदर एक सवाल हमेशा रहता है कि मैगी का मसाला आखिर कैसे बनता है ?

Let's Welcome The CASH-FREE SHOPPING MONTH! Winter Wear Upto 60% cashback

अगर हम आपसे कहें कि मैगी मसाला का सीक्रेट अब बाहर आ चुका है तब आप क्‍या कहेंगे? Buzzfeed.com की इस साइट ने मैगी के मसाले का कोड क्रैक कर लिया है, जिसे आप हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं। तो पढ़ना ना भूलें ये आर्टिकल...

The secret behind Maggi Masala recipe is now REVEALED!

मसाले की सामग्री-

  • 1½ चम्मच प्याज पाउडर
  • 1½ चम्मच लहसुन पाउडर
  • 1½ चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • ¼ चम्मच मेथी पाउडर
  • ½ चम्मच अदरक पाउडर
  • 1 आधा चम्मच गरम मसाला
  • 4 चम्मच चीनी
  • 2 चम्मच रेड चिली फ्लेक्‍स
  • 1 चम्मच मकई का आटा
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1½ आधा चम्मच नमक

बनाने की विधि -

  1. सबसे पहले ऊपर दी हुई सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्‍सी में डाल कर ग्राइंड कर लें। फिर जब भी नूडल्‍स बनाएं तब उसमें यही मसाला 2 चम्‍मच डालें।
  2. अगर आपको काफी स्‍पाइसी खाना पसंद हो तो यही मसाला थोड़ा और बढ़ा दें।
  3. इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और नूडल्‍स पका कर मजे से खाएं।

English summary

The secret behind Maggi Masala recipe is now REVEALED!

According to Buzzfeed.com, they have cracked the code behind this yummilicious masala and have even shared the recipe of how you can make it at home. Here's what the article has given out as the Maggi Masala recipe:
Story first published: Friday, December 2, 2016, 12:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion