For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जल्‍द लॉन्‍च हो रहा है स्‍टाइलिश ओप्‍पो एफ9 प्रो

By Parul
|

इंटरनेट पर ऑनलाइन फोन सर्च करने के दौरान ऐसा अमूमन ही होता है कि कोई बेस्‍ट स्‍मार्टफोन आपको मिल जाए। आज की तरह पहले कभी फोन इतने स्‍मार्ट नहीं हुआ करते थे। हालांकि, स्‍मार्टफोन चुनने में एक ऐसा पहलू भी है जिसके बारे में कोई बात नहीं करता है।

हम सभी को ऐसा स्‍मार्टफोन पसंद आता है जो बाहर से दिखने में तो अच्‍छा हो और अंदर से भी स्‍मार्ट हो। हमें एक ऐसे स्‍मार्टफोन की तलाश रहती है जो आसानी से हमारे लाइफस्‍टाइल में ढल जाए।

ओप्‍पो एफ8 प्रो,

आपकी इस तरह की हर ज़रूरत को पूरा करता है ओप्‍पो कंपनी का ओप्‍पो एफ9 स्‍मार्टफोन। ये आपके फैशन और लुक की ज़रूरत के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी खरा उतरता है। हाल ही में ओप्‍पो ने अपना ओप्‍पो एफ9 मॉडल मार्केट में उतारा है और इसके टीज़र देखकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे। ये स्मार्टफोन एक खूबसूरत तोहफे जैसा है।
इसमें एक तरफ तो नई टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है तो वहीं बाहर से इसके शानदार शेड्स आपका दिल जीत लेंगे। ये स्‍मार्टफोन ना केवल स्‍मार्ट परफॉर्मेंस देता है बल्कि सेल्‍फी के शौकीन लोगों के लिए भी परफेक्‍ट है। आज के फैशन ट्रेंड से मैच करने के लिए इसमें कलर स्‍कीम का भी ध्‍यान रखा गया है। तो चलिए जानते हैं ओप्‍पो के इस नए स्‍मार्टफोन के बारे में...

ओप्‍पो एफ9

अगस्‍त के महीने में लॉन्‍च होने वाला ओप्‍पो एफ9 अपने वॉटर ड्रॉप डिस्‍प्‍ले के कारण पहले से ही यूज़र्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी को बेसब्री से इसका इंतजार है। इसकी 90.8 पर्सेंट स्‍क्रीन से लेकर बॉडी तक पानी की गिरती बूंद का एहसास कराती है। इस स्‍मार्टफोन का लुक बेहद क्‍लासी है।

ओप्‍पो एफ9 प्रो में 3500 एमएएच एआई की बैटरी के साथ पांच लेयर प्रोटेक्‍शन और ओप्‍पो अल्टिमेट वीओओसी फ्लैश चार्ज है। इसका मतलब है कि इस फोन को मात्र 5 मिनट चार्ज करने पर भी आप दो घंटे तक इस पर बात कर सकते हैं। इस स्‍मार्टफोन की बैटरी की ताकत के बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। इसके अलावा ओप्‍पो एफ9 प्रो में ड्यूअल कैमरा भी है जिससे आप अपनी खूबसूरत और शानदार सेल्‍फी खींच सकते हैं।

ओप्‍पो एफ8 प्रो,

हालांकि, इस स्‍मार्टफोन के फीचर्स से ज़्यादा इसके लुक्‍स ने धूम मचा रखी है। ये स्‍मार्टफोन आपको भीड़ में भी अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। सबसे नवीन टेक्‍नोलॉजी से बना ये स्‍मार्टफोन कई रंगों में उपलब्‍ध है। एफ9 प्रो 3 रंगों में उपलब्‍ध है जिसमें चमकीला पर्पल कलर, लाल और ट्विलाइट नीला रंग है। इसके अलावा नीले और लाल व‍ेरिएंट के स्‍मार्टफोन के पीछे डायमंड शेप में डिज़ाइन बनाए गए हैं। पर्पल फोन पर स्‍टार के आकार में डिज़ाइन बने हुए हैं।
जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाला ओप्‍पो एफ9 प्रो स्‍टाइल और इनोवेशन का एक बेजोड़ संगम साबित होगा। इसे आप सेल्‍फी एक्‍सपर्ट भी कह सकते हैं।

अब फैशन और टेक्‍नोलॉजी का बेहतरीन संगम ओप्‍पो एफ9 प्रो में देखने को मिल सकेगा। ये स्‍मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी रोम के साथ 21 अगस्त को लॉन्‍च होने वाला है।

Read more about: oppo
English summary

भारत में ओप्‍पो एफ9 प्रो की कीमत, रिलीज़ डेट, फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन

It's not really rare to come across those "best smartphones" lists whenever you search on the Internet. Also, quite truly, smartphones have never ever been smarter than it is today. However, there is one aspect almost no one talks about when it comes to choosing your next smartphone.
Story first published: Monday, August 20, 2018, 16:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion