For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हस्‍तमैथुन सम्‍बंधित कौन से मिथक हैं गलत

By Super
|

क्‍या हस्‍तमैथुन या मास्‍टरबेट करना गलत है, क्‍या इससे शरीर पर कोई बुरा प्रभाव पड़ता है। कई लोगों के मन में हस्‍तमैथुन को लेकर कई भ्रांतियां और मिथक हैं। उनकी बात मानी जाएं तो हस्‍तमैथुन बहुत बेकार गतिविधि है। लेकिन वास्‍तव में ऐसा नहीं है, हस्‍तमैथुन शरीर पर किसी भी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं डालता है। इस आर्टिकल में हम आपको हस्‍तमैथुन से सम्‍बंधित कुछ मिथकों के बारे में बताएंगे, जो आमतौर पर लोगों के बीच व्‍याप्‍त हैं और वह पूरी तरीके से गलत है।

मिथक 1: लड़कियां हस्‍तमैथुन नहीं कर सकती हैं


हस्‍तमैथुन एक प्रकार की शारीरिक प्रक्रिया है जिसे लड़का हो या लड़की, सभी कर सकते हैं। कई लोग ऐसा मानते है कि लड़कियां हस्‍तमैथुन नहीं कर सकती हैं। ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। लड़कियां हस्‍तमैथुन कर सकती हैं और यह उनके लिए पूरी तरह सुरक्षित है। एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि जो लड़कियां हस्‍तमैथुन करती है वह दूसरों की अपेक्षा ज्‍यादा आत्‍म-केन्द्रित होती हैं। MORE: शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय

मिथक:2 पीरियड्स के दौरान हस्‍तमैथुन:


कई लोगों का मानना है कि पीरियड्स के दौरान हस्‍तमैथुन करना सुरक्षित नहीं होता है। ऐसा कतई नहीं है। उन दिनों में भी आप हस्‍तमैथुन कर सकती हैं। यह पूरी तरह सुरक्षित और स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक होता है। यहां तककि इन दिनों सेक्‍स करना भी सुरक्षित होता है।

मिथक:3 टीनएज में नहीं करना चाहिए:


ऐसा माना जाता है कि टीनएज में हस्‍तमैथुन करने से शरीर का विकास अच्‍छी तरह नहीं होता है और बाल झड़ने लगते है। ये सिर्फ मि‍थक है, ऐसा कुछ भी नहीं होता है। डॉक्‍टर्स भी इस उम्र में हस्‍तमैथुन को सही मानते हैं। खुशी के लिए सेक्‍स अंगों का छूना सामान्‍य बात है लेकिन इसे प्राईवेट में किया जाना चाहिए।

मिथक:4 ज्‍यादा हस्‍तमैथुन करने से सेक्‍स में मजा नहीं आता है


लोग कहते है कि हस्‍तमैथुन करने से सेक्‍स का चार्म मर जाता है। ऐसा गलत है, अगर आप हस्‍तमैथुन करते है जो आप सेक्‍स ज्‍यादा देरी तक कर सकते हैं, आप अपने पार्टनर के साथ ज्‍यादा लान्‍ग समय तक सेक्‍स कर सकते हैं।

मिथक 5: सेक्‍स करने से गर्भवती हो सकती हैं:

ultrasound

दुनिया में इससे ज्‍यादा मजाकिया कोई भी मिथक नहीं हो सकता है कि सेक्‍स करने से गर्भवती हो सकती हैं। ये बात वैज्ञानिक तौर पर भी बिल्‍कुल गलत है। किसी के भी हस्‍तमैथुन करने से वह कभी भी गर्भ धारण नहीं कर सकती है। आप इस प्रक्रिया में पूरी तरह सुरक्षित हैं क्‍योंकि आपके शरीर में पुरूष का वीर्य नहीं पहुंचता है।

English summary

Debunking Masturbation Myths

A major chunk of people masturbate but are still worried that doing so might be playing with their health. Some even refrain from masturbating throughout their teenage just because they heard that it was unhealthy.
Story first published: Tuesday, November 11, 2014, 10:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion