For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्यूप्रेशर थेरेपी..शरीर के इन हिस्सों को दबाइए, मोटापा हो जाएगा कम

|

आपके शरीर में मोटापा होना किसी अभिषाप से कम नहीं होता है। अगर आप मोटे होते है तो आप दूसरों के सामने खुद को नीचा देखते है। कई बार तो ऐसा होता है कि जो दूसरे लोग कर लेते है वो आप अपने मोटापे की वजह से ना कर पाते हो। मोटापा घटाने या वजन कंट्रोल करने के लिए कई लोग जिम में पसीना बहाते हैं या फिर डाइटिंग का सहारा लेते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेट लॉस के लिए एक्यूप्रेशर टेक्नीक भी काफी कारगर है। दरअसल बॉडी के कुछ प्वांइट्स को दबाने से भूख कंट्रोल होती है। क्या आप ये बात जानते है।

आगर नहीं तो आपको हमारा ये आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता है। आज आपको बताएंगे कि मोटापा घटाने के लिए आपके पास कई आसान उपायों में ये सबसे आसान उपाय है।

सर्दियों में शकरकंद खाने के है इतने फायदे जो आपकी सेहत को रखेंगें फिटसर्दियों में शकरकंद खाने के है इतने फायदे जो आपकी सेहत को रखेंगें फिट

इसमें आपको किसी प्रकार की कोई मेहनत भी नहीं करना है। आइए जानते है कि शरीर के कौन से ऐसे पार्ट है जिनको दबाने भूख नहीं लगती है और मोटापा कम हो जाता है।

कान

कान

आपको बता दें कि अगर आप अपना मोटापा कम करना चाहते है तो आपको सबसे पहले भूख को कंट्रोल करना होता है। अगर आप कान को दबाते है तो आपको तो आपकी भूख कंट्रोल होती है। आपको कान के कैनाल के सामने फ्लिप वाले हिस्से को दबाना है।

छोटी छोटी बुरी आदतों को छोड़कर कम करें अपना मोटापाछोटी छोटी बुरी आदतों को छोड़कर कम करें अपना मोटापा

पैर

पैर

मोटापा कम करने के लिए आपको पैरों को भी दबाना है। इससे आपकी भूख कंट्रोल होती है। इसके लिए आपको पैरों के टखने की हड्डी के पीछे की ओर जहां पर हड्डी खत्म होती है, वहां उंगली और अंगूठे से एक मिनट तक दबाएं। इससे पाचन तंत्र सुधरता है। ऐसा अगर आप लगातार करते है तो आपका मोटापा कम हो जाएगा।

हथेलियां

हथेलियां

आपको हथेलियों को भी दबाकर मोटापा कम करना है। इसके लिए आपको हाथ के हथेलियों के पास जो सिरा अंगूठे के पास उभरा हुआ होता है उसको आपको उंगली से नीचे की ओर 2 मिनट तक पुश करते रहना है। ऐसा करने आपको मोटापे फायदा मिलता है। इसके काफी फायदे और भी होते है। इसलिए आप इसको खाली समय में बैठकर कर सकते है।

तलवों पर

तलवों पर

आप चाहें तो हथेलियों वाली प्रक्रिया पैरों के तलवो पर भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे भी आपको वैसे ही लाभ मिलेगा जैसे कि आपको हथेली को पुश करने में मिलेगा। आपको इसके लिए उंगली के सहारे पैरों के तलवों तो नीचे की तरफ 2 मिनट तक पुश करना है। इससे आपको मोटापे में फायदा मिलेगा।

पेट

पेट

आपको बता दें कि आपको पेट में भी धक्का मारकर ऐसा करने का उपाय है। इसके लिए आपको पेट में नाभि के निचले हिस्से पर दो-दो उंगलियों से पिंडली की हड्डी को एक मिनट तक दबाएं। ऐसा रेग्युलर करने से डाइजेशन में सुधार होता है। ये आपको मोटा़पे को नियमित करके कंट्रोल करता है।

कोहनी

कोहनी

आपको ऐसी ही एक प्रक्रिया कोहनी के साथ भी करनी है। आपको इसके लिए कोहनी को जोड़ के पास जाकर अंदर की तरफ दबाना है। इससे आपको मोटापा कंट्रोल होता है। इसको नियमित करना काफी फायदेमंद है।

योग की तरह करें

योग की तरह करें

आपको इन सभी क्रियाओं को किसी योग की तरह ही करना है। इसके लिए आपको शांत वातावरण मिल जाए तो बेहद अच्छा है। अगर आप कामकाजी है तो आपको बैठे बैठे भी ये करना है। ये एक बहुत आसान औऱ कारगर तरीका है। इसको आप जरूर अपनाएं और अपना मोटापा कंट्रोल करें।

English summary

Most Important Acupressure Points to Lose Weight

Obesity in your body is not less than an insignia. If you are obese then you see yourself humiliated in front of others. Many times it happens that other people do not do it because of your obesity. To reduce obesity or to control weight, many people sweat in the gym or resort to diet.
Story first published: Wednesday, December 6, 2017, 11:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion