For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में पीएं सहजन की चाय बीमारियां रहेगी दूर, जाने इसे बनाने की रेसिपी

|

सहजन की सब्‍जी तो कभी न कभी आपने जरुर खाई होगी, दक्षिण भारतीय व्‍यंजनों में विशेष रूप से इस सब्‍जी का इस्‍तेमाल होता है जिसे अंग्रेजी में मोरिंगा के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्‍या आप जानते है कि सहजन की पत्तियों से बनी चाय बहुत हेल्‍दी है।

जी हां, आजकल बाजार में बहुत आराम से सहजन की पत्तियों का पाउडर मिल जाता है। इसके अलावा आप भी इन पत्तियों से चाय बना सकते हो। आइए जानते है कि सहजन की चाय पीने के फायदों के बारे मे और इसकी रेसिपी।

 ऐसे बनाएं

ऐसे बनाएं

सहजन की ताजी पत्तियों को छाया में सुखा लीजिए। फि‍र इन सूखी पत्तियों को ग्राइंडर में पीस कर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें। सहजन की चाय बनाने के लिए आपको एक चम्‍मच पाउडर को पानी में उबालना है और पीना है। आप चाहें तो रोज या फि‍र हर दूसरे दिन इस चाय को पी सकते हैं।

सहजन की चाय के लिए सहजन की पत्तियों का इस्‍तेमाल किया जाता है। इसकी पत्तियों में प्रोटीन, विटामिन B-6, विटामिन-C, विटामिन-A, विटामिन-E, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं।

 कंट्रोल रखता है कोलेस्ट्रॉल के लेवल को

कंट्रोल रखता है कोलेस्ट्रॉल के लेवल को

शरीर में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल मोरिंगा की चाय पीने से कंट्रोल में रहता है। शरीर में होने वाली दिल की बीमारियों का खतरा कम करता है।

Most Read :गुलाब की पंखुड़ियों से बनी चाय पीने से चेहरे पर आता है ग्‍लो, और भी है चमत्‍कारी फायदेMost Read :गुलाब की पंखुड़ियों से बनी चाय पीने से चेहरे पर आता है ग्‍लो, और भी है चमत्‍कारी फायदे

ठीक होती है डायबिटीज

ठीक होती है डायबिटीज

शरीर में शुगर लेवल भी मोरिंगा चाय पीने से कंट्रोल में रहती है। इसके अलाव शरीर में यूरीन में प्रोटीन की मात्रा को कंट्रोल करके हिमोग्लोबिन का स्तर भी मोरिंगा चाय पीने से सही रहता है।

 वजन कम करती है

वजन कम करती है

सहजन की चाय शरीर की कोशिकाओं में अनावश्यक जल को कम करती है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटोरी गुण शरीर की सूजन कम करते हैं। फाइबर से भरपूर सहजन की चाय शरीर में फैट कम करने में मदद करती है। इंसुलिन रेजिस्टेंस कम कर सहजन की चाय शरीर में अनावश्यक फैट जमने से रोकती है।

बढ़ाती है इम्‍यूनिटी पॉवर

बढ़ाती है इम्‍यूनिटी पॉवर

बारिश के मौसम में यह चाय रोगप्रतिरोधक क्षमता बढा़कर सर्दी-जुकाम होने से रोकता है। यहां तक कि एड्स के रोगियों के ईलाज के वक्त इस्तेमाल होने वाली दवाइयों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

बेहतर करती है पाचन

बेहतर करती है पाचन

सहजन की चाय पेट की सभी समस्याओं को दूर करती है। फाइबर की वजह से यह कब्ज दूर करने में भी फायदेमंद होती है। जिन बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं उन्हें भी इस चाय का सेवन कराया जा सकता है।

Most Read :आम की पत्तियों से बनी चाय पीने से छूमंतर होगी कई बीमार‍ियां, जाने इसकी रेसिपीMost Read :आम की पत्तियों से बनी चाय पीने से छूमंतर होगी कई बीमार‍ियां, जाने इसकी रेसिपी

कारगर है अस्‍थमा के इलाज में

कारगर है अस्‍थमा के इलाज में

अस्‍थमा की परेशानी भी सहजन और मोरिंगा चाय पीने से ठीक हो जाती है साथ ही फेफड़े भी सही रहते हैं। यह श्वसन प्रणाली को भी दुरुस्त करता है।

कम करती है हाई ब्लड प्रेशर को

कम करती है हाई ब्लड प्रेशर को

इसोथीओसीएनटे और निअजीमिनीं तत्व मोरिंगा में होते हैं जो धमनियां को मोटा होने से बचाता है। शरीर में हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी को भी कम करता है।

डिटॉक्स करती है बॉडी को

डिटॉक्स करती है बॉडी को

शरीर में मौजूद विषैले तत्व मोरिंगा चाय पीने से बाहर निकलते हैं। साथ ही आपकी बॉडी भी डिटॉक्स हो जाती है।

English summary

What are the benefits of drumsticks or Moringa Tea?

Some people who are aware of moringa tea benefits and its nutritional value are calling it ‘Tree of Life’.
Desktop Bottom Promotion