Just In
- 1 hr ago
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- 2 hrs ago
गर्म दूध के साथ शहद का सेवन करना सेहत के लिए सही है या गलत, पढ़े यहां
- 2 hrs ago
Sawan Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, अधूरी रह जाएगी आपकी पूजा
- 9 hrs ago
30 June Horoscope: नौकरी, व्यापार में आज इन राशियों को होगा लाभ
Don't Miss
- Finance
Mutual Fund : बढ़ती महंगाई में क्या हो रणनीति, जानिए और फायदा उठाइए
- News
Nasa Study: 30 छोटी 'पृथ्वी' को निगल चुका है बृहस्पति, अब उसके केंद्र में मिली ये चीज
- Automobiles
नई 2022 Kia Seltos Facelift का हुआ खुलासा, जानें कंपनी ने क्या किए हैं बदलाव
- Travel
Jagannath Rath Yatra 2022: रेलवे की ओर से 205 ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी लिस्ट
- Technology
Samsung Galaxy S23 : कैमरा डिटेल हुई लीक , जाने क्या है खास
- Movies
जादूगर' के नए गाने में जितेंद्र और आरुषि की ताज़ा जोड़ी दिल को छू लेने वाली है!
- Education
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ में करियर career in BBA LLB AFTER 12TH
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
नाक के अनचाहे बालों को हटाने की आदत कर सकती है बीमार, जानिए कैसे?
आज के समय में सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरूष भी वैक्सिंग करवाना पसंद करते हैं। हर व्यक्ति शरीर के विभिन्न अंगों पर वैक्सिंग करवाते हैं, इनमें नोज हेयर को रिमूव करवाने का चलन काफी बढ़ गया है। नाक के बाल देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं और इसलिए कोई भी इससे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है। पिछले कुछ समय से नाक की वैक्सिंग का ट्रेंड बढ़ने लगा है। जिसमें नॉस्ट्रिल पर वैक्स लगाकर उसे सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है और फिर ऐप्लिकेटर की मदद से वैक्स के साथ-साथ नाक के बाल भी बाहर निकाले जाते है। यह एक तरह से नार्मल

बॉडी वैक्स की तरह ही काम करता है।
हो सकता है कि आपको नाक की वैक्स करवाना अच्छा लगता हो, लेकिन वास्तव में यह आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। जब नाक के बाल को जड़ से बाहर निकाला जाता है तो इसससे मस्तिष्क में जानलेवा संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि नोज हेयर को रिमूव करने से आपकी सेहत किस तरह प्रभावित हो सकती है-

क्या है नोज वैक्सिंग
नाक की वैक्सिंग एक सामान्य वैक्सिंग की तरह ही है। जिसमें नाक की नॉस्ट्रिल में वैक्स डाली जाती है। साथ ही, उसके साथ एप्लीकेटर को भी नॉस्ट्रिल में ही रखा जाता है। जब कुछ सेकंड में वैक्स सूख जाती है और उसे खींचकर बाहर निकाला जाता है। यह एक बेहद ही दर्दनाक प्रक्रिया है, जिसमें नाक के बालों को जड़ से निकाला जाता है। हालांकि, आजकल मार्केट में पेनलेस नोज हेयर रिमूवल किट भी मार्केट में अवेलेबल हैं।

नाक के बाल हटाने से स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है?
नाक के बाल दो प्रकार के होते हैं - माइक्रोस्कोपिक सिलिया (बलगम फिल्टर) और वाइब्रिसे (बड़े वाले जो बड़े कणों को नाक में प्रवेश करने से रोकते हैं)। जब नोज वैक्सिंग के दौरान वाइब्रिसे हेयर को बाहर निकाला जाता है तो इससे रोम के आसपास मौजूद कीटाणुओं के अंदर जाने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे व्यक्ति को संक्रमण हो सकता है। यह संक्रमण नाक के ट्राइएंगल एरिया को प्रभावित कर सकता है। यहां यह ध्यान देने वाली बात यह है कि नाक से खून ले जाने वाली वही नसें दिमाग से खून कैरी करने वाली नसों से मिलती हैं। जिससे यह रोगाणु आपके नाक से मस्तिष्क तक पहुंच सकते हैं। साथ ही, यदि रोगाणु मस्तिष्क के पिछले हिस्से तक पहुंच जाते हैं, तो इसके परिणामस्वरूप मस्तिष्क में सूजन हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप फोड़े हो सकते हैं। हालांकि यह एक दुर्लभ घटना है, लेकिन अगर आपक प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर है तो इससे आपको कई गंभीर दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, अगर नाक के बालों को वैक्स करवाया जाता है तो इससे इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है। जिससे नॉस्ट्रिल के अंदर के संवेदनशील टिश्यू को भी नुकसान पहुंच सकता है।

क्यों जरूरी है नाक के बाल
भले ही आपको नाक के बाल देखना अच्छा लगता हो, लेकिन वास्तव में यह आपके लिए कई मायनों में आवश्यक है। नाक के बाल एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करते हैं क्योंकि यह एलर्जी को नाक में प्रवेश करने से रोकने में मदद करता है। बहुत अधिक बाल हटाने का मतलब है कि मौसमी एलर्जी या अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति एलर्जी की चपेट में आ सकता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
एक व्यक्ति को नाक के बालों को हटाने के लिए कई तकनीकों से बचना चाहिए, जिसमें शामिल हैं-
• बालों को हटाने वाली क्रीम का उपयोग भूल से भी ना करें। यह हेयर रिमूविंग क्रीम नॉस्ट्रिल के अंदर की नाजुक त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली को जला सकती हैं। वे जहरीले धुएं का उत्पादन भी कर सकते हैं, जिसे एक व्यक्ति नाक से सांस ले सकता है।
• वहीं, नोज हेयर रिमूवल के लिए वैक्सिंग और प्लकिंग के तरीकों का भी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह भी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
• अगर आपको नाक के बाल अच्छे नहीं लग रहे हैं तो ऐसे में आप बाहर नजर आने वाले बालों को ट्रिम कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान भी नुकीली कैंची का उपयोग करने से बचें। इससे नाक में संक्रमण होने का खतरा काफी बढ़ सकता है। जिससे दर्द और संक्रमण भी हो सकता है।