For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ अनचाहे गर्भ से ही नहीं बचाती है गर्भन‍िरोधक गोल‍ियां, मुंहासे को भी करती है दूर

|

बर्थ कंट्रोल पिल्स आमतौर पर प्रेग्नेंसी रोकने के लिए खाई जाती हैं, कई महिलाएं इस अनचाही प्रैगनेंसी को रोकने के ल‍िए इस मैथड का उपयोग करती हैं। सिर्फ़ अनचाहे गर्भ से छुटकारा ही बर्थ कंट्रोल पिल्‍स का फायदा नहीं है। इसके और भी फायदे है जो महिलाओं को पीरियड में मदद करने के साथ मुंहासे से छुटकारा भी दिलाते हैं।

हालांकि बर्थ कंट्रोल के कई मैथेड होते है लेकिन ज्‍यादात्तर महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्‍स यानी गोल‍ियां ज्‍यादा प्रिफर करती हैं। बर्थ कंट्रोल मैथड भी दो तरह के होती है, हॉर्मोनल और नॉन-हॉर्मोनल। मतलब कि हार्मोनल जैसे कि बर्थ कंट्रोल पिल्‍स जो हॉर्मोन्स में बदलाव लाती हैं और प्रेग्नेंसी रोकती हैं। दूसरा तरीका है कंडोम या कॉपर आईयूडी वगैरह। हॉर्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्‍स लेने से कई महिलाएं हिचकिचाती भी है लेकिन इसके और भी फायदे हैं।

मासिक धर्म चक्र को रखता है नियंत्रित

मासिक धर्म चक्र को रखता है नियंत्रित

पीरियड का देरी से आना, हार्मोनल बैलेंस पर निर्भर करता है। ख़ासतौर पर अगर आपको पीरियड के दौरान ज़्यादा ब्लीडिंग होती है या इर्रेगुलर पीरियड्स होते हैं तो बर्थ कंट्रोल पिल्स उसे ठीक कर सकती हैं। अधिकत्तर गर्भन‍िरोधक के पैकेट में 28 गोल‍ियां होती हैं, इनमे 21 एक्टिव पिल ( हार्मोन सहित ) और 7 इनएक्टिव पिल्‍स शामिल होती है। महिलाओं को आमतौर पर पीरियड्स तब होते हैं जब वो इनएक्टिव पिल्‍स का सेवन कर री होती है। इसल‍िए अधिक एक्टिव पिल्‍स को लेकर भी आप पीरियड्स को आगे बढ़ा सकती हैं। ये पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम भी ठीक कर सकती हैं।

Most Read :पीरियड्स ब्लीडिंग और स्पॉटिंग में क्‍या है फर्क, इन कारणों से नजर आते है खून के धब्‍बेMost Read :पीरियड्स ब्लीडिंग और स्पॉटिंग में क्‍या है फर्क, इन कारणों से नजर आते है खून के धब्‍बे

हॉर्मोनल एक्‍ने भी साफ़ करती हैं

हॉर्मोनल एक्‍ने भी साफ़ करती हैं

मुंहासों की समस्‍या की सबसे आम वजह शरीर में हार्मोन का असंतुल‍ित होना होता है। गर्भन‍िरोधक गोल‍ियां शरीर में हार्मोंस को नियंत्रित करने का काम ही करती है। इन गोल‍ियों की वजह से हॉर्मोन्स नॉर्मल होते हैं इसलिए ये एक्‍ने ठीक करने में मदद करती हैं। इन पिल्स में एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हॉर्मोन्स होते हैं, ये एक्‍ने ठीक करने में काफ़ी कारगर होते हैं।

पीरियड्स में दर्द भी कम होता है

पीरियड्स में दर्द भी कम होता है

एक रिपोर्ट मुताबिक, 31 प्रतिशत औरतें जो बर्थ कंट्रोल पिल्स खाती रहती हैं, वो ऐसा पीरियड में होने वाले दर्द से निपटने के लिए करती हैं। मासिक चक्र के दौरान यूट्रस द्वारा एक हार्मोन स्‍त्रावित होता है प्रोस्‍टैग्‍लैंडिंग। इस हार्मोन का उच्‍च स्‍तर पीरियड्स में दर्द का कारण बनता है। यह हार्मोन गर्भाशय के संकुचन का कारण बनती है जिससे पीरियड क्रैम्‍प्‍स होते हैं। गर्भन‍िरोधक गोल‍ियां खाने से ऑव्‍यूलेशन कम होता है और प्रोस्‍टैग्‍लैंडिंग का स्‍त्राव भी कम होता है, बर्थ कंट्रोल पिल्‍स के सेवन से हर महीने औरतों के शरीर में एक अंडा ओवरीज़ से निकलकर गर्भाशय में आता है लेकिन अगर ये अंडा गर्भाशय तक आएगा ही नहीं तो गर्भाशय में मरोड़ नहीं उठेगी. न ही क्रैम्पस होते हैं।

गर्भाशय में होने वाले कैंसर का रिस्क कम करती हैं

गर्भाशय में होने वाले कैंसर का रिस्क कम करती हैं

जो औरतें कॉम्बिनेशन बर्थ कंट्रोल पिल्स खाती हैं उनको गर्भाशय में कैंसर होने का रिस्क 50 प्रतिशत कम होता है. कॉम्बिनेशन बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी वो पिल्स जिनमें एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन दोनों हॉर्मोन होते हैं। यहां तक कि इन अगर आप बर्थ कंट्रोल पिल्स खाना भी बंद कर दें, तो भी इनका असर अगले 20 सालों तक रहेगा। ये ओवरीज़ में होने वाले कैंसर से भी बचाती हैं।

Most Read :लड़कियां अपने पीरियड्स से मालूम कर सकती है इनफर्टिलिटी है या नहींMost Read :लड़कियां अपने पीरियड्स से मालूम कर सकती है इनफर्टिलिटी है या नहीं

एनीमिया का रिस्क कम हो जाता है

एनीमिया का रिस्क कम हो जाता है

कुछ औरतों को पीरियड्स के दौरान बहुत हैवी ब्लीडिंग होती है, इस वजह से उनमें एनीमिया का रिस्क बढ़ जाता है। यानी खून में हीमोग्लोबिन की कमी। जो शरीर में ऑक्‍सीजन की आपूर्ति का काम करती है। हॉर्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से ब्लीडिंग ज्‍यादा नहीं होती है और पीरियड की वजह से होने वाला अनीमिया भी नहीं होता है।

English summary

Birth Control: Benefits Beyond Pregnancy Prevention

You know birth control pills can help you avoid getting pregnant, but the pill can have other benefits, too, including making your period less painful and more regular.
Desktop Bottom Promotion