For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ड्राइंग रुम में कहां फिक्‍स करें लाइट

|

Lighting
जिस तरह आप अपने घर के हर कोने को सजाने में सावधानी बरतती हैं ठीक उसी तरह घर के ड्राइंगरुम को भी चमकाने के लिए तरह तरह की छोटी बड़ी और चमचम करती हुई लाइटों की जरुरत पड़ती है। आज हम इसी बात पर चर्चा करेगें कि हमारे घरों में किस तरह की लाइटे और उन्‍हें कौन सी जगहं पर लगानी चाहिए जिससे कमरा रौशनदार दिखे।

ड्राइंगरुम में कहां फिक्‍स करें लाइट

1.क्‍या रुम में टीवी है? अगर आपके ड्राइंगरुम में टीवी है तो वहां पर लाइट को या तो ऊपर छत पर होना चाहिए या फिर ठीक टीवी वाले दीवार पर। लाइट को कभी टीवी के सामने वाली दीवार पर न लगाएं वरना टीवी देखने में बाधा आएगी।

2.इनडायरेक्‍ट लाइट कहां पर लगाएं? वह जगहं जिनको हल्‍की लाइट की जरुरत है वहां पर आप छोटी लाइट लगाएं। जिससे अगर छोटी पेटिंग या तस्‍वीर हो तो वह दूर से ही चमक उठे। टेबल लैप एक सर्वश्रेष्‍ठ उदाहरण हैं।

3. आर्ट वर्क और फोटो फ्रेम को हाइलाइट करें? आजकल बाजार में फोकस लैंप बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। इस तरह के क्रोमियम प्‍लेटेड नीयोन लैंप काफी जानदार और ऊर्जावान होते हैं। इनको लगा कर आप घर की किसी भी वस्‍तु या आर्टवर्क को हाइलाइट कर सकती हैं।

4.शीशे का प्रयोग- कमरे में शीशा लगा हो तो कमरा न सिर्फ बड़ा दिखता है बल्कि रौशन भी लगता है। कमरे में एक बड़ा शीशा डायरेक्‍ट लाइट के सामने लगाएं और अपने कमरे को खूबसूरत और ब्राइट बनाएं। शीशा लगाने से पावर की बचत भी होगी।

5.रंग बिरंगी लाइटें- तरह तरह की रंग बिरंगी लाइटें लगाने से परिवारजन का मूड बनता है। जहां फ्लोरेसेंट लाइट आपको ऊर्जावान बनाएगा वहीं पर नीली-पीली लाइट आपको थकान का एहसास देगी। इसलिए जब भी रंगों का चुनाव करें तो हमेशा अपने और परिवार वालों के मूड को ध्‍यान में रख कर ही लें।

English summary

Lighting Of Living Room | Home Decoration | ड्राइंग रूम में लाइटिंग | घर की साज्‍जा

Just like how you plan furniture for room dimensions, your lighting also requires a little thinking. The wall colours, home decor themes help you decide on where should the lights be installed and their point of focus.
Story first published: Friday, March 16, 2012, 11:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion