For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ओवन को साफ करने के बेहतरीन तरीके

|

Oven
किसी भी पार्टी या फिर त्‍योहार के बाद किचन की हालत ऐसी हो जाती है मानों उस जगहं की कितने दिनों से सफाई न की गई हो। यही हाल किचन में प्रयोग किए जाने वाले अप्लाइअन्स माइक्रोवेव ओवन का भी हो जाता है। यह वह उपकरण है जिसका तरह-तरह के व्‍यंजनों को बनाने में काफी इस्‍तमाल किया गया जाता है। इसलिए चिपचिपे तेल, चिकनाई और दाग धब्‍बों से आपके ओवन को छुटकारा दिलाने के‍ लिए हम यहां कुछ टिप्‍स दे रहे हैं जिनका आप लाभ उठा सकती हैं।

ओवन की सफाई के तरीके-

1. ओवन की अच्‍छी सफाई केवल हाथों दा्रा ही हो सकती है। रैक्‍स, ग्रिल और टिन को ओवन से निकाल कर कॉस्‍टिक सोड़े के सल्‍यूशन में ड़बो कर रख दें। आप देखेगीं कि जितने भी चिपचिपे दाग धब्‍बे या तेल की चिकनाई होगी वह सब दो सेकेंड में ही गायब हो जाएगी। इनको सल्‍यूशन से निकाल कर ठंडे पानी में धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

2. एक स्‍प्रे की बोतल में बेकिंग सोड़ा, पानी और नींबू डालें। इसको ओवन के अंदर छिड़क कर कपड़े से पोछं लें। नींबू रोगाणुओं का नाश करता है और ओवन को खुशबूदार बनाता है।

3. एक पुराने ब्रश को साबुन के सल्‍यूशन में डुबो कर इस्‍तमाल करें। इससे आप अंदर छुपे हुए दाग धब्‍बों को आसानी से साफ कर सकती हैं। ओवन के ढक्‍कन को खुला छोड़ दें जिससे उसकी बदबू बा‍हर निकल सके।

4. इसमें इस्‍तमाल किए गए बरतनों को आप गरम इमली के पानी में डुबो कर रख सकती हैं। इमली में मौजूद हल्‍का एसिड जर्म और बैक्‍टीरिया को जड़ से खतम कर देगा और आपके बरतन चमक उठेगें।

5. ओवन के दरवाज़े गंदे हो जाने पर उन्‍हें पानी में सिरका डाल कर एक कपड़े की मदद से साफ करना चाहिए। इससे वह साफ हो जाएगें और तेल के निशान और चिपचिपाहट भी मिट जाएगी।

6. अलग अलग रैक और ग्रिल को साफ करने के लिए आपको ज्‍यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, ओवन में एक बरतन में पुदीने की पत्‍तियों को पानी डाल कर रख दें और ओवन को 5-10 मिनट तक चला दें। इसके बाद पुदीने की पत्‍तियों को ओवन में एक घंटे तक यूं ही रहने दें। इससे ओवन महक उठेगा और साफ भी हो जाएगा।

English summary

Tips To Clean Oven | Kitchen | ओवन | किचन

After parties and Functions, your Kitchen will be a total mess and requires a quick cleaning. Kitchen appliances like Microwave oven would have been used too much for cakes and bakes. The oil stains, sticky Spices need to be cleared instantly or else the equipment gets spoilt.
Story first published: Tuesday, January 31, 2012, 11:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion