For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जरी की साडि़यों की देखभाल

|

Zari Saree
महंगी ज़री की साड़ी खरीदने के बाद उसे पुराना होते हुए देख कर किसी महिला को अच्‍छा नहीं लगेगा। अगर ज़री की साड़ी का रख रखाव अच्‍छे से किया जाए तो वह जल्‍दी अपनी चमक नहीं खोएगी। ऐसी साडियों को पहनने के बाद हमेशा इन्‍हें सूती कपड़े में लपेट कर रखें। इससे यह रिएक्‍शन होने से बचेगीं और खराब भी नहीं होगीं। इसी तरह और भी टिप्‍स जानने के लिए पढिए हमारे ये सुझाव।
टिप्‍स:

1. अगर साड़ी पहनते वक्‍त उसकी ज़री आपके किसी गहने आदि में फस जाए तो साड़ी पर बनी डिजाइन के पीछे नेट सिलवा लें जिससे डिजाइन खराब न हो और उसपर जो भी सीक्‍वेंस लगी हो वह निकले ना।

2. ज़री की साडी पहनने के बाद उसे तुरंत पैक कर के नहीं रखना चाहिए। पहले उसे फैला दें जिससे उसका पसीना सूख जाए और फिर उसे हैंगर में टांग कर रख दें। हमेशा उसके आस पास कुछ गोलियां नेफ्थलीन की भी रख दें।

3. इनको ड्रायक्‍लीन करवा ही सबसे अच्‍छा रहता है। पर अगर आप इन्‍हें अपने घर में ही धोना चाहती हैं तो इन्‍हें हल्‍के साबुन के पानी में ही धोएं और फिर छांव में ही सुखाएं।

4. अगर साड़ी पर खाने का या फिर मेकअप की कोई चीज़ गिर गई हो तो उसे हल्‍के हाथों से ब्रश से साफ करना चाहिए वरना सा‍ड़ी की सीक्‍वेंस निकल सकती है। साड़ी की कढाई को एक नम कपड़े से पोंछते हुए उन्हें पंखे की हवा में सुखाने से वह नई साड़ी का लुक देगी।

5. कभी भी भारी काम वाले ब्‍लाउज़ को उसकी साड़ी के साथ नहीं पैक करना चाहिए। उन्‍हें अलग ही हैंगर पर टांगें और कभी कभी बाहर धूप में रौशनी दिखा दिया करें इससे उसमें फफूदीं नहीं पडेगी।

English summary

Zari Saree Maintenance | जरी साड़ी

After buying expensive heavy work, zari sarees it is hard to see them losing the new look, thus maintenance plays a very important role in keeping these sarees as new as ever.
Story first published: Friday, February 10, 2012, 18:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion