For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रिसमस के बाद घर को करें ऐसे साफ

|

क्रिसमस या न्‍यू इयर की पार्टी के बाद घर की सफाई करना बहुत ही मुश्‍किल काम होता है। इस दौरान आपके दिमाग में काफी सारे विचार एक साथ चल रहे होते हैं। जैसे, क्‍या क्रिसमस ट्री पर लगाए जाने वाले सजावटी सामानों को फिर से प्रयोग किया जाए या फिर उन्‍हें फेंक दिया जाए। इसी तरह छोटे छोटे बरतनों को पूरे घर के कोने से इकठ्ठा करना भी एक बड़ा सिरदर्द होता है। इसलिये हम आपके लिये लेकर आए हैं कुछ बडे़ ही सरल से टिप्‍स, जिनका प्रयोग कर के आप क्रिसमस पार्टी के बाद होने वाली सफाई को आसानी से कर सकती हैं।

बिजी मॉम के लिये सफाई करने के टिप्‍स

5 Simple Ways To Clean House After Christmas

क्रिसमस के बाद घर को करें ऐसे साफ

क्रिसमस ट्री
अपने घर की सफाई सबसे पहले क्रिसमस ट्री को साफ करके शुरु करें। पेड़ से सारी सजावट हटाएं। अगर आपने नकली पेड़ का प्रयोग किया था तो उसे पेपर या कपड़े से ढंक दें जिससे वह अलगे साल काम आ सके।

5 Simple Ways To Clean House After Christmas

क्रिसमस सजावट
यदि आपने क्रिसमय ट्री की सजाव के लिये रिबन, बेल्‍स, डैंगल्‍स, पेपर लैंटर्न या अन्‍य सजावटी सामग्रियों का इस्‍तमाल किया था तो, उसे सुरक्षित एक डिब्‍बे में बंद कर के रख दें।

5 Simple Ways To Clean House After Christmas

प्‍लेट की सफाई
जैसे ही आप अपना डिनर खतम कर लेते हैं, ठीक उसी समय सभी बरतनों की सफाई कर लें। इससे आपके किचन में गंदे बरतनों का भंडार नहीं लगेगा।

5 Simple Ways To Clean House After Christmas

डस्‍टबिन का प्रयोग
अगर घर पर पार्टी रखी है तो, उस जगह पर डस्‍टबिन रखना बिल्‍कुल ना भूलें, नहीं तो महमान जहां पाएंगे वहीं कूड़ा फेक कर चले जाएंगे।

कार्पेट पर वाइन का दाग
दरी पर अगर वाइन गिर जाए तो उसे साफ करना थेाड़ा मुश्‍किल होता है। दाग को तुरंत ही पेपर से सुखाएं और उस पर नमक का छिड़काव करें।

English summary

5 Simple Ways To Clean House After Christmas

You just don't have the energy to do these chores. Not to fret, we bring you some simple tips to tackle the after-Christmas party clean-up. Follow these easy-peasy techniques to make your house spick and span. Read on.
Story first published: Friday, December 26, 2014, 14:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion