For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में लक्ष्‍मी प्राप्‍त करने के 8 उपाय

|

आज लोग धन प्राप्‍त करने के लिये कितनी ज्‍यादा महनत करते हैं। सुबह घर से निकलते हैं और रात को कड़ी महनत कर के घर लौटते हैं। इतना परिश्रम करने के बाद भी मनुष्‍य के पास धन का अभाव बना ही रहता है। हर व्‍यक्‍ति की चाहत होती है कि उसके पास हमेशा धन और ऐश्‍वर्य बना रहे तथा उसे कभी किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्‍यकता ना पडे़। आज के युग में जिसके पास धन है वही यहां का राजा है। तो अगर आपको भी कठिन परिश्रम के बावजूद धन की प्राप्‍ती नहीं होती तो निराश ना हों।

दीपावली को खुशहाल बनाने के लिये वास्‍तु टिप्‍स दीपावली को खुशहाल बनाने के लिये वास्‍तु टिप्‍स

दीपावली के दिन यादि लक्ष्‍मी-गणेश पूजन के साथ आप इन सरल उपायों को आजमाएं, तो निश्‍चित ही लक्ष्‍मी आप से खुश होंगी और आपका साथ छोड़ कर कभी नहीं जाएंगी। अगर आपने नीचे दिये उपायो में से दो-तीन उपाय भी कर लिये तो समझिये आपका काम हो गया। आइये जानते हैं क्‍या हैं ये उपाय-

How To Attract Wealth During Diwali

घर में लक्ष्‍मी प्राप्‍त करने के 8 उपाय

1. दीपावली के दिन किसी भिखारी या गरीब को 9 किलो गेहूं दान करें और अगले दिन मुख्‍य द्वार को रंगोली से सजाएं।

2. दीपावली की पूजा खतम हो जाने के बाद शंख और दरिद्रता जाती है।

3. दीपावली की सुबह को गन्‍नहें की जड़ को लाकर रात्रि को लक्ष्‍मी पूजन में इसकी भी पूजा करने से धन में लाभ मिलता है।

4. लक्ष्‍मी पूजा में 11 कौडि़या लक्ष्‍मी पर चढ़ाएं। अगले दिन कौडियों को लाल रूमाल या कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखें, धन में वृद्धि होगी।

5. लक्ष्‍मी पूजन के समय लक्ष्‍मी जी को कमल अर्पित करें और कमल गट्टे की माला से जाप करें, लक्ष्‍मी अधिक प्रसन्‍न होगीं।

6. दीपावली के दिन मां लक्ष्‍मी को पूए का भोग लगा कर उसे गरीबों में बांटने से चढ़ा हुआ कर्ज उतर जाता है।

7. दीपावली के दिन सुबह तुलसी की माला बना कर मां लक्ष्‍मी के चरणों में चढ़ा दें, इससे आपको धन की बरकत होगी।

8. दीपावली के पांच पर्व होते हैं (धनतेरस, चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, यम द्वितीया)। पांचों दिन दीपक (चार छोटे एक बड़ा) जरुर जलाएं। दीपक रखने से पहले आसन बिछाएं फिर खील, चावल रखें तथा उस पर दीपक रखें। धन की वृद्वि सदा बनी रहेगी।

English summary

How To Attract Wealth During Diwali

This Diwali You can bring Wealth into you'r home through specific rituals. Deepavali is also the time to activate good luck in terms of wealth and financial security.
Story first published: Monday, October 28, 2013, 10:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion