For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जब खराब परफॉर्मेंस के ल‍िए बॉस ने कर्मचारियों को कतार में खड़ा कर मारा थप्‍पड़, देखिए वीडियो

By Arunima Kumari
|

कामकाजी लोग पूरे साल अप्रेजल का इंतजार करते हैं और अच्छा अप्रेजल मिलने से किसी भी कर्मचारी का आत्मविश्वास बढ़ता और वो अपने काम में बेस्ट देने की कोशिश करता है। हालांकि कई लोगों का बहुत अच्छा अप्रेजल होता है तो कई लोगों का अप्रेजल ना के बराबर होता है, यानि कि अप्रेजल के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।

लेकिन,अगर अप्रेजल खराब होता है और एक कर्मचारी को ऐसा महसूस होता है कि वह किसी चीज का हकदार नहीं है तो क्या होता है।

Employees slapped

यहां, इस आर्टिकल में, हम चीन की एक घटना बता रहे हैं और साथ ही वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में कर्मचारियों को थप्पड़ मारा गया और यहां तक कि ऑफिस के फ्लोर पर कुत्ते की तरह क्रॉल करने के लिए भी कहा गया! क्या आप इस पर विश्वास करेंगे?!

वीडियो में आप इस अजीब घटना को देख सकते हैं, जिसने इंटरनेट पर अराजकता पैदा कर दी है, क्योंकि लोगों में इन कर्मचारियों से हो रहे बर्ताव को लेकर काफी गुस्सा है।

चीन के केंद्रीय हुबेई प्रांत की एक कंपनी में अप्रेजल बैठक के दौरान ये वीडियो बनाई गई थी। वीडियो में, कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया क्योंकि उनके काम का रिकॉर्ड खराब था।

जब घटना की डिटेल रूप से जानकारी के लिये कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क किया गया, तो वे इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने के लिये तैयार नहीं हुए। वहीं, फर्म के लिए काम कर रहे कुछ कर्मचारियों ने कहा कि वीडियो को गलत रूप से समझा गया है क्योंकि सभी कर्मचारी यहां काम कर के खुश हैं।

वीडियो में, एक महिला प्रबंधक को पंक्ति में खड़े कर्मचारियों को थप्पड़ मारते हुए देखा गया, वो हर कर्मचारी को तीन बार थप्पड़ मारते हुए दिखी। इस वीडियो में पुरुषों को एक सर्कल में कुत्तों की तरह रेंगते हुए भी देखा जा सकता है, जबकि एक आदमी सेंटर में खड़ा दिख रहा है।

महिला ने पुरुषों को थप्पड़ क्यों मारा?

माना जाता है कि वीडियो में जो महिला थप्पड़ मारते हुए देखी गई थी, वह कर्मचारियों को इस तरीके से दंडित करने में संकोच कर रही थी, लेकिन कर्मचारियों ने ही अपने खराब प्रदर्शन के कारण थप्पड़ मारने का अनुरोध किया था। हालांकि, जिस महिला ने कर्मचारियों को ये सजा दी, उसकी आंखों में आंसू देखे जा सकते हैं और इस घटना के बाद उसने अपनी जॉब भी छोड़ दी।

इसी तरह की घटनाएं अतीत में भी हुई हैं

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है, लेकिन कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी, इसी तरह का एक वीडियो को 2 साल पहले ऑनलाइन शेयर किया गया था, जब जिलिन प्रांत के बैशन में कर्मचारियों को सेल्स टारगेट पूरा नहीं करने पर सार्वजनिक रूप से क्रॉल(रेंगने) के लिये मजबूर किया गया था।

तो, इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आपको लगता है कि कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक है? नीचे दिये गये कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें बताएं।

English summary

Disturbing Video! Employees Slapped & Made To Crawl In Appraisal Meeting

video has been widely shared online of a particular company’s monthly appraisal meeting in China. The employees were seen being slapped by the lady manager and were made to crawl like dogs due to poor performance during the appraisal meeting.
Story first published: Saturday, June 2, 2018, 15:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion