For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पाकिस्‍तान में चायवालों के फेवरेट बने IAF पायलट अभिनंदन, मार्केटिंग के ल‍िए यूज कर र‍हे है फोटो

|

इंडियन एयरफोर्स (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने अपनी जाबांजी से न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्‍तान में कई लोगों का दिल जीत ल‍िया है। इन दिनों पाकिस्‍तान के एक चायवाले की टी-स्‍टॉल की फोटो वायरल रही है। उसमें उसने विंग कमांडर अभिनंदन की चाय पीते हुए की फोटो लगाई है।

दरअसल टी-स्‍टॉल के मालिक ने अभिनंदन की चाय पीने की फोटो को दुकान के विज्ञापन के ल‍िए इस्‍तेमाल किया है। साथ में एक क मैसेज भी लिखा है कि, जिसे पढ़ने के बाद लोग इस चायवाले की खूब तरफ कर रहे हैं।

ये दिया है मैसेज

सोशल मीडिया पर ये तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है। पाकिस्तान में एक रोड़ किनारे 'खान टी-स्टॉल' नाम की चाय दुकान चलाने वाले शख्स ने अपनी दुकान पर अभिनंदन की तस्वीर लगाई है। तस्वीर के साथ उसने उर्दू में मैसेज में लिखा है, 'ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बना दे।'

Most Read :पकिस्‍तान में एयर स्ट्राइक के वक्त पैदा हुआ बच्चा, नाम रखा- मिराज सिंहMost Read :पकिस्‍तान में एयर स्ट्राइक के वक्त पैदा हुआ बच्चा, नाम रखा- मिराज सिंह

मार्केटिंग की कर रहे हैं तारीफ

इस तस्वीर को पाकिस्तान के अलावा भारत में हजारों लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। लोगो ने चाय की दुकान चलाने वाले शख्स की मार्केटिंग स्किल्स की तारीफ की है। दोनों ही देश के यूजर्स सीमा में चल रहे मनमुटाव को दूर रखते हुए

फोटो को मैसेज को देख सकारात्‍मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस शख्स के अलावा भी पाकिस्तान में चाय की दुकान चलाने वाले कई लोग है जोअभिनंदन की तस्वीर का इस्तेमाल अपनी दुकान की पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं।

नकली विज्ञापन भी आया था सामने

इससे पहले एक अन्य पाकिस्‍तानी चाय ब्रांड ने अपने विज्ञापन में अभिनंदन की वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया था। जिसमें अभिनंदन चाय की चुस्की लेते हुए 'टी इज फैनटेस्टिक, थैंक यू' कहते नजर आ रहे थे। हालांकि बाद में ये विज्ञापन नकली साबित हो गया था, जिसे एडिटिंग के जरिए बनाया गया था।

Most Read :ट्रेंड बनता जा रहा है अभिनंदन वर्तमान की मूंछों का ताव, युवा कर रहे है फॉलोMost Read :ट्रेंड बनता जा रहा है अभिनंदन वर्तमान की मूंछों का ताव, युवा कर रहे है फॉलो

58 घंटे पाकिस्‍तान में रहे थे अभिनंदन वर्धमान

58 घंटे पाकिस्‍तान में रहे थे अभिनंदन वर्धमान

गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारत की ओर से पीओके में हुई एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान ने कुछ लड़ाकू विमान भारत में भेजे थे। जिनका पीछा करते हुए अभिनंदन वर्धमान एलओसी पार करते हुए पीओके में चले गए थे। इस दौरान उनका मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पाकिस्तानी सेना ने उन्‍हें पकड़ लिया था। हालांकि 58 घंटे बाद उनकी देश वापसी हो गई थी। पाक सेना की गिरफ्त में रहने के दौरान जब उन्हें चाय दी गई और पूछा गया कि चाय कैसी है, तो हाथ में चाय का कप पकड़कर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, 'टी इज फैनटेस्टिक, थैंक यू'। अब इसी तस्वीर और जवाब का इस्तेमाल पाकिस्‍तान के चाय दुकानदार मार्केटिंग के तौर पर कर रहे हैं।

English summary

Tea stall in Pakistan features IAF pilot Abhinandan's picture

A tea stall in Pakistan has put up a banner with an image of IAF pilot Abhinandan Varthaman sipping tea, with the text on it reading, "Aisi Chai Ki Dushman Ko Bhi Dost Banaye."
Desktop Bottom Promotion