For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंटरव्‍यू के दिन भूल कर भी न करें ये 6 गल्‍तियां

|

आज कल आसानी से किसी को अच्‍छी जॉब मिल जाए तो समझिये गनीमत है। जॉब इंटरव्‍यू को कभी भी हल्‍के में नहीं लेना चाहिये। आप के अदंर कितनी ज्‍यादा काबिलियत है वह इंटरव्‍यू के दौरान ही देखा जाता है। कई लोग जॉब इंटरव्‍यू के दौरान रिजेक्‍ट कर दिये जाते हैं, इसलिये नहीं कि वह नौकरी करने लायक नहीं है बल्‍कि कुछ बेफिजूल गल्‍तियां करने के चक्‍कर में। इन चीजों का साक्षात्कारकर्ता पर एक बुरा प्रभाव पड़ता है और वह सोंचता है कि आप नौकरी के लिये सीरियस नहीं हैं। आइये जानते हैं कौन सी हैं वे गल्‍तियां जो आप जॉब इंटरव्‍यू के दौरान अक्‍सर कर जाते हैं।

इंटरव्‍यू के दिन भूल कर भी न करें ये गल्‍तियां

समय पर ना पहुंचना
कई लोग अपने इंटरव्‍यू के दिन ही समय पर नहीं पहुंच पाते। वह या तो घर पर बैठ कर तैयारी करने में समय बरबाद कर देते हैं या फिर ऑफिस पहुंचते पहुंचते बीच में कहीं अटक जाते हैं। ऑफिस इंटरव्‍यू पर कभी लेट नहीं पहुंचना चाहिये।

6 Mistakes That Can Ruin Your Interview

सैलरी और फायदों के बारे में पूछना
अगर वे आपसे आपकी सैलरी के बारे में पूछे तो कभी भी तुरंत निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिये, इससे सारा काम गड़बड़ हो जाता है। हमेशा कंपनी की पॉलिसी को समझे और देखें कि आप क्‍या डिजर्व करते हैं।

मोबाइल पर बात करना
इस दिन आपको अपने इंटरव्‍यू लेने वाले को यह दिखाना है कि आपके पास इंटरव्‍यू के अलावा और कोई जरुरी काम नहीं है। इसलिये उस समय के लिये अपना मोबाइल बंद रखें और अगर इंटरव्‍यू के बीच में ही फोन बजने लगे तो उसे तुरंत ही साइलेंट कर लें। आलस आने के बावजूद कैसे निपटाएं ऑफिस का काम

पुरानी कंपनी या बॉस के बारे में बुरा बोलना
इससे नई कंपनी को कोई फरक नहीं पड़ता कि आपकी पुरानी कंपनी या वहां के बॉस का व्‍यावहार कैसा था इसलिये बेकार की बातों में इंटरव्‍यू न खराब करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इंटरव्‍यू लेने वालों को यही लगेगा कि यहां से निकलने के बाद आप उनकी भी बुराई अन्‍य कंपनी में कर सकते हैं।

ड्रेसिंग
इस खास दिन के लिये आपको कंपनी के अनुसार तैयार हो कर जाना चाहिये। कोशिश करें कि आप चमकीला और तड़कता भड़कता रंग ना चुनें। ये न समझे कि आप किसी फैशन परेड़ के लिये जा रहे हैं।

Story first published: Tuesday, September 16, 2014, 17:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion