For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Amarnath Yatra 2022: शुरू हुआ पंजीकरण, पूरी प्रक्रिया से लेकर दस्तावेज की जानकारी पाए यहां

|

अमरनाथ यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है, यात्रा के लिए पंजीकरण आरंभ हो चुका है। दो सालों तक प्रभावित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं की पूरी क्षमता से शुरू होने वाली है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है। इस बार ऑनलाइन पंजीकरण के साथ साथ ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था होगी। तो चलिए है इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां-

महत्वपूर्ण तिथियां

महत्वपूर्ण तिथियां

11 अप्रैल से बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए है। यह यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। कुल 43 दिनों तक चले वाली इस यात्रा के दौरान आप कभी भी यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन यानि वहाँ पहुंचकर भी पंजीकरण कराने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। हालांकि बेहतर रहेगा कि आप ऑनलाइन ही अपना पंजीकरण करा लें ताकि निश्चिन्त होकर आप अपनी यात्रा कर सकें। एक दिन में सिर्फ 20 हज़ार रजिस्ट्रेशन ही संभव होंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था बहुत सरल है। अधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/register.aspx पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और ज़रूरी जानकारियां भरकर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाता है और उपलब्ध स्लॉट के हिसाब से यात्रा की तारीख मिल जाती है। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की शाखाओं में जाकर भी ऑफलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। इसके साथ ही यदि आपने 2021 के अपने आवेदन के साथ भरी हुई फ़ीस को वापिस नहीं लिया था तब उसी बैंक में जाकर आप अपनी पुरानी पर्ची या आवेदन फॉर्म साथ लेकर जाएं। रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी पात्रता का भी ख्याल रखें। 13 से 75 वर्ष के स्वस्थ श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति होगी। इसके साथ ही 6 महीने से अधिक गर्भवती महिलाएं भी यात्रा का हिस्सा नहीं बन सकती।

ज़रूरी दस्तावेज़

ज़रूरी दस्तावेज़

यात्रा पर जाने से पहले सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रख लें। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ साथ अपना पहचान पत्र और 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो ज़रूर रखें। इसके साथ ही यात्रा के लिए आपको सभी यात्रियों का हेल्थ सर्टिफिकेट ज़रूरी होगा।

व्यवस्थाओं में इस बार क्या है नया

व्यवस्थाओं में इस बार क्या है नया

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस साल की तीर्थ यात्रा के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का उपयोग करने का निर्णय लिया है। सभी तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी टैग कार्ड जारी किए जाएंगे जिससे उनकी ट्रैकिंग संभव हो पायेगी। इसके साथ ही तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग में पर्याप्त संख्या में शौचालय, वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए हैं।

नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। बोल्डस्काई लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

English summary

Amarnath Yatra 2022: Dates, Registration, Medical Form, Age Limit - All You Need To Know in Hindi

Amarnath Yatra 2022: Dates, Registration, Medical Form, Age Limit - All You Need To Know in Hindi
Desktop Bottom Promotion