For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आपके स्‍मार्टफोन यूज़ से बिगड़ सकते हैं बच्‍चे

एक नए अध्ययन से पता चलता है कि तकनीकी से ज्‍यादा जुड़े रहने के कारण आपके बच्‍चों को अतिसंवेदनशीलता और गुस्‍सा विकसित हो जाता है। कई बार वो गलत तरीके से बर्ताव भी करने लगते हैं।

By Lekhaka
|

क्‍या आप घर पर रहकर ज्‍यादातर समय अपने स्‍मार्टफोन के साथ बिताते हैं? अगर ऐसा है तो आप अपने अपने बिगड़ते बच्‍चों के लिए स्‍वयं ही जिम्‍मेदार हैं।

हाल ही में एक रिसर्च से ये मालूम चला है कि आपका घर पर लगातार स्‍मार्टफोन चलाते रहना और बच्‍चों को पर्याप्‍त समय न देना, बच्‍चों को बिगाड़ सकता है और उनमें बुरे व्‍यवहार को विकसित कर सकता है।

एक नए अध्ययन से पता चलता है कि तकनीकी से ज्‍यादा जुड़े रहने के कारण आपके बच्‍चों को अतिसंवेदनशीलता और गुस्‍सा विकसित हो जाता है। कई बार वो गलत तरीके से बर्ताव भी करने लगते हैं।

 Your Smartphone Obsession May Up Bad Behaviour In Kids

अमेरिका में इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर ब्रैंडन टी. मैकनियल ने इस बारे कहा है कि ''हमारे द्वारा निकाले जाने वाले निष्‍कर्ष, माता-पिता के द्वारा इस्‍तेमाल की जाने वाली तकनीकों और इसका उनके जीवन पर प्रभाव को लेकर दिए गए जो कि अभिभावकों को सतर्क करने के लिए आवश्‍यक हैं और ये समाज में सहयोग प्रदान करेंगे।''

घर पर जब पैरेंट्स, मोबाइल तकनीकी का इस्‍तेमाल करते हैं तो उनके बच्‍चे भी उनकी तरह की व्‍यवहार करते हैं और डिवाइसों के साथ ज्‍यादा समय बिताते हैं।

MOBILE

ऐसे में बच्‍चों को हैंडल करना पैरेंट्स को मुश्किल हो जाता है क्‍योंकि जब उनके पास समय होता है तो बच्‍चे फ्री नहीं होते और जब बच्‍चे अपने पैरेंट्स का साथ चाहते हैं तो वो फ्री नहीं होते हैं।

जेनी रैड्सकी, बाल व्यवहार विशेषज्ञ और सीएस मॉट बच्चों के अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ है जिनका कहना है कि "हमारे बच्चों से सामाजिक और भावनात्मक जानकारी के साथ इन उपकरणों में निहित सभी महत्वपूर्ण और ध्यान-बांटने वाली जानकारी के बीच ध्यान केंद्रित करना वास्तव में बहुत मुश्किल है, और एक ही समय में उन्हें प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराना मुश्किल है।"

अध्ययन के लिए, बाल विकास जर्नल में प्रकाशित अध्‍ययन में, टीम ने माता और पिता दोनों पर (170 से अधिक माता-पिता) सर्वेक्षण किया जो कि अलग-अलग परिवारों से थे।

इनमें से 48 प्रतिशत परिवारों के अभिभावकों ने कहा कि घर पर वो तीन से चार बार ही फोन का इस्‍तेमाल करते हैं जबकि 17 प्रतिशत ने कहा कि वाे एक-आध बार ही फोन को उठाते हैं। सिर्फ 11 प्रतिशत परिवार ही ऐसे निकले जो बच्‍चों के साथ फोन का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं।

रिसर्च से यह भी पता चला है कि कुछ परिवारों में तकनीकी के इस्‍तेमाल या टीवी आदि के लिए समय निर्धारित किया गया है कि वो बच्‍चों को कितना समय कम से कम दें, इससे परिवार को कम से कम दिक्‍कतों से गुजरना पड़ता है और वो बच्‍चों को अचदे से पाल सकते हैं।

मैकडेनियल ने यह भी उल्‍लेखित किया है कि, ''अभिभावकों के द्वारा स्‍वयं अपने और बच्‍चों के लिए सीमाओं और डिजिटल सामग्रियों के उपयोग को निर्धारित करना सही रहता है ताकि वो अपने बच्‍चों के साथ क्‍वालिटी टाइम बिता सकें।

English summary

Your Smartphone Obsession May Up Bad Behaviour In Kids

Do you spend too much time on your smartphone during mealtime, playtime and routine activities or conversations with your kids?
Story first published: Tuesday, July 11, 2017, 10:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion