For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विंटर न्यू मदर्स के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण, ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के आसान टिप्स

|

ठंड का मौसम न्यू मदर्स और उनके बेबीज के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण है। सर्दियों के दौरान, तापमान में गिरावट की वजह से आपके नन्हे की इम्यूनिटी पॉवर कम होने के चासेंज होते हैं। इसलिए नई माओं को अपने आप को इनफेंक्शन से बचाना काफी जरूरी हो जाता है। इसलिए स्तनपान कराने वाली माओं को इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि उनका स्वास्थ्य ब्रेस्टफीडिंग को प्रभावित कर सकता है।

मां के दूध में एंटीबॉडी की सबसे ज्यादा एक्शन पावर होती है, जो शिशु को बीमारियों से बचाने वाली इम्यूनिटी पावर को मजबूत करती है। मां की हेल्थ से बच्चे के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसलिए, सर्दियों के महीनों के दौरान, न्यू मदर्स को अपनी डाइट को नियमित करने और हेल्दी स्टफ फूड्स को शामिल करके अपने खुद के स्वास्थ्य के बारे में बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है। मां द्वारा उत्पादित दूध की गुणवत्ता इस पर निर्भर करती है कि वो क्या खाती हैं।

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

अगर न्यू मदर को किसी बीमारी की वजह से कोई दवाई लेनी पड़ रही है तो सुनिश्चित करें कि डॉक्टर ब्रेस्टफीडिंग के लिए सुरक्षित दवा दें।

अगर आप मेडिकल स्टोर से से कोई दवा खरीद रहे हैं, तो फार्मासिस्ट से ये जरूर पूछे कि और चेक करें कि दवा बच्चे के लिए सुरक्षित है या नहीं।

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

सबसे महत्वपूर्ण है कि नई मां अपनी अच्छी तरह से देखभाल करे। हेल्दी प्रेक्टिस काफी जरूरी है। बार-बार हाथ धोना, खांसने या छींकने से बच्चे को दूर रखना और भरपूर आराम करना।

नन्हे मासूम को न्यू मदर के ब्रेस्ट तक पहुंचने के लिए जैकेट या स्वेटशर्ट को हटाने से मां को ठंडे सर्दियों के तापमान का सामना करना पड़ता है। मां द्वारा अपने कपड़े पहनने या लंबी स्लीव्स के नर्सिंग टॉप, ज़िप-अप स्वेटशर्ट, या पहनने के लिए बटन-अप स्वेटर चुनने से समय कम किया जा सकता है। अपने नन्हे-मुन्ने को स्वैडलिंग कंबल, लंबी स्लीव के स्लीपर या स्लीप की ड्रेस, और हल्के जैकेट में गर्म रखा जा सकता है।

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

बच्चे और पेरेंट्स के बीच बॉन्डिंग को बढ़ावा देने के लिए स्किन से स्किन का संपर्क, स्तनपान की सुविधा और बच्चे के तापमान को कंट्रोल करने के लिए बच्चे को अपनी मां के प्यार भरे आलिंगन में गर्म और आरामदायक रखने के लिए पूरे सर्दियों में जारी रखा जाना चाहिए।

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

सर्दी से बीमार और ब्रेस्टफीडिंग को मैनेज करने के टिप्स

कुछ माओं को सर्दियों के महीनों के दौरान क्लॉग डक्ट की शिकायत हो जाती है। ये सख्त ठंडे मौसम में पहने जाने वाले कपड़ो केनेचर की वजह से भी हो सकता है। इसके ट्रीटमेंट में बार-बार दूध पिलाना, ब्रेस्ट की मालिश, गर्म सिकाई करना और ढीले कपड़े पहनना शामिल हैं।

लंबे समय तक ठंडे तापमान के संपर्क में रहने पर कुछ न्यू मदर्स को निप्पल में ठंडक, दर्द का अनुभव हो सकता है। इसे उन कमरों को गर्म करके रोका जा सकता है जहां बच्चा ब्रेस्टफीडिंग करेगा, गर्म कपड़े पहनेगा और नर्सिंग से पहले वार्मिंग पैक का यूज करेगा।

(Reference-Virginia Academy of Nutrition And Dietetics)

English summary

breastfeeding in winters : simple tips for new mothers to manage Cold weather in hindi

The cold season is one of the most challenging for new mothers and their babies. During winters, there are chances of your little one's immunity power going down due to a drop in temperature. So lactating mothers should be extra careful during this season as their health can affect by breastfeeding.
Story first published: Saturday, December 3, 2022, 15:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion