For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सैंडविच मसाला पाउडर बनाने की विधि

|

आपने मुंबई में रोड साइड पर काफी ढेर सारे सैंडविच खाए होंगे जिनके अंदर आपको मसाले का स्‍वाद आता होगा। सैंडविच में मसाला डालने से उसका टेस्‍ट बढ जाता है और वह और भी ज्‍यादा स्‍वादिष्‍ट लगने लगता है। आप चाहें तो इसे सैंडविच बनाने से पहले तैयार कर सकती हैं वरना इसे एक डिब्‍बे में भी स्‍टोर कर के रखा जा सकता है। सैंडविच मसाला बनाना आसान है और इसके लिये किचन में रखें मसालों का ही प्रयोग होता है। तो चलिये देखते हैं कैसे बनाया जाता है सैंडविच मसाला पाउडर।

तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 5 मिनट

Sandwich Masala Recipes

सामग्री-

  • 1/2 कप जीरा
  • 2 चम्‍मच लौंग
  • 2 चम्‍मच काली मिर्च
  • 4 चम्‍मच सौंफ
  • 4 चथ्‍म्‍मच काला नमक
  • 2 चम्‍मच अमचूर

विधि-

  • सबसे पहले तवे पर जीरा भून लें, फिर उसमें सभी सामग्रियों को एक साथ मिला कर मिक्‍सी में पीसें।
  • इसे एयर टाइट जार में बंद कर के इस्‍तमाल करें।

English summary

Sandwich Masala Recipes

Sandwich Masala is mumbai's road side recipe. This masala truly makes a sandwich taste better and tastier!
Story first published: Tuesday, November 5, 2013, 9:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion