For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मकर संक्रांति पर बनाएं गन्ने के रस की खीर, जानें रेसिपी

Posted By:
|

मकर संक्रांति का त्योहार देशभर में 14 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन कुछ राज्यों में पतंगबाजी की जाती है। इस दिन घरों में कई तरह के पकवान बनाएं जाते हैं। मकर संक्रांति के दिन घरों में खिचड़ी जरुर खाई जाती है, लेकिन खिचड़ी के साथ साथ घर में स्पेशल डिश भी बनाई जाती है। मकर संक्रांति के दिन मीठा खाने का काफी महत्व होता है। इस दिन घरों में मीठी डिश बनाकर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है। मकर संक्रांति के दिन लोग घरों में खीर बनाना पसंद करते है। इस मकर संक्रांति आप दूध की जगह गन्ने के रस की खीर बना सकते हैं। गन्ने की रस की खीर बेहद टेस्टी होती है। आज हम आपको आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं जिससे आप फटाफट गन्ने के रस की खीर बना सकेंगे। अगर आप पहली बार गन्ने की रस की खीर बनाने जा रहे हैं तो यह रेसिपी आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।

Makar Sankranti

खीर बनाने की सामग्री
एक लीटर गन्ने का रस
100 ग्राम चावल
एक कप पानी
एक छोटा चम्मच हरी इलायची पाउडर
सूखे मेवे

खीर बनाने की विधि
सबसे पहले चावल को अच्छे से धो लें। इसके बाद चावल को 30 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें।
एक पैन में धीमी आंच पर गन्ने का रस को उबालें।
गन्ने के रस में चावल और इलायची पाउडर डालें। इसके अच्छे से पकाएं।
चावल और गन्ने के रस का मिश्रण बनने तक उसे पकाते रहें।
इसके बाद इस मिश्रण में सूखे मेवे डालें।
आपकी गन्ने की रस की खीर बनकर तैयार है।

English summary

Makar Sankranti Special: Sugarcane Juice Kheer Recipe In Hindi

Makar Sankranti Special Recipe: Here we sharing the special Sugarcane Juice Kheer or Gane Ke Ras Ki Kheer Recipe In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, January 13, 2022, 14:00 [IST]
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion