For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे बनाइये टेस्‍टी बाजरे के आटे का लड्डू

|

बाजरे के लड्डू खाने में काफी ताकतवर और टेस्‍टी होते हैं। इन्‍हें ज्‍यादातर सर्दियों में बनाया जाता है पर अगर यह आपको अच्‍छे लगते हैं तो आप इन्‍हें जब मन करे तब बना सकती हैं।

आज हम आपको बाजरे के आटे का लड्डू बनाना सिखाएंगे जो कि काफी आसानी से बनाए जा सकते हैं। आप गुड की जगह पर बूरे वाली शक्‍कर का इस्‍तमाल भी कर सकती हैं।

READ: ऐसे बनाइये मलाई के लड्डू

आप चाहें तो सूखे मसालों में चिरौंजी का भी प्रयोग कर सकती हैं।

Bajra Atta Ladoo Recipe

सामग्री-

  • बाजरा- 1.5 कप 200 ग्राम
  • गुड- 1 कप 250 ग्राम
  • घी- 1/2 कप 150 ग्राम
  • काजू- 10-13
  • बादाम- 10-12
  • खाने वाला गोंद- 2 चम्‍मच
  • नारियल- 2-3 चम्‍मच
  • इलायची पावडर- 1/2 चम्‍मच

विधि-

  1. कढाई में दी गई मात्रा से आधा घी डाल कर गरम करें। फिर उसमें गोंद डाल कर धीमी आंच पर पकाएं। जब वह फूल जाए तब उसे प्‍लेट पर निकाल लें।
  2. अब बाकी के बचे हुए घी में बाजरे का आटा डाल कर लगातार चलाएं। जब आटे का रंग बदल जाए और उसमें अच्‍छी खुशबू आने लगे तथा वह घी को खुद से अलग करने लगे तो समझिये कि आटा तैयार है।
  3. आटे को अलग कटोरे में निकाले।
  4. गुड को तोड़ कर पीस में कर लें। फिर इसे कढाई में पिघला लें। उसके बाद गैस बंद कर दें।
  5. बादाम और काजू को बारीक पीस में काट लें और इसे बाजरे के आटे में मिक्‍स कर लें।
  6. आटे में घिसा नारियल, गोंद, इलायची पावडर और पिघला हुआ गुड मिला लें।
  7. लड्डू बनाने के लिये मिश्रण तैयार है।
  8. अब अपने हाथों में मिश्रण का थोड़ा भाग ले कर मध्‍यम आकार के लड्डू बनाना शुरु करें।
  9. इसी तरह से 10-12 लड्डू बना कर प्‍लेट में रख लें।
  10. लड्डुओं को कस कर बांधे, फिर उसे हवा बंद डिब्‍बे में बंद कर के रख दें। यह लड्डू 2 महीने तक आराम से चलेंगे।

English summary

Bajra Atta Ladoo Recipe

Try making these ladoos prepared with jaggery, millet flour and edible gum (goond) today itself! Bajra Churma Ladoo tastes great. These ladoos prepared with jaggery, millet flour and edible gum.
Story first published: Saturday, April 25, 2015, 12:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion