For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे बनाएं लजीज पनीर कैप्सिकम स्टर-फ्राय

पनीर कैप्सिकम स्टर-फ्राय, पनीर और शिमला मिर्च का एक बेहतरीन मेल होता हैं।

|

पनीर कैप्सिकम स्टर-फ्राय, पनीर और शिमला मिर्च का एक बेहतरीन मेल, जहां इस व्यंजन को खास स्वाद प्रदान करने के लिए, इन्हें अन्य सब्जियां और मसालों के साथ स्टर फ्राय किया गया है। इसे ज़रुर बनाकर देखें!

Paneer Capsicum Stir-fry

सामग्री

  • 2 कप पनीर के टुकड़े
  • आधा कप शिमला मिर्च , पतले स्ट्रिप में कटे हुए
  • 1 टेबल-स्पून तेल
  • 1 टेबल-स्पून लहसुन का पेस्ट
  • आधा टी-स्पून हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 टी-स्पून खड़ा धनिया , थोड़ी क्रश की हुई
  • 1 टी-स्पून कटी हुई हरी मिर्च
  • आधा टी-स्पून कटा हुआ अदरक
  • तीन चौथाई कप बारीक कटे हुए टमाटर
  • ए‍क चौथाई टी-स्पून कसुरी मेथी
  • नमक स्वादअनुसार

विधि

  • एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम करें, लहसुन का पेस्ट डालकर धिमी आँच पर कुछ सेकन्ड तक भुनें।
  • शिमला मिर्च, मिर्च का पेस्ट और खड़ा धनिया डालकर और एक मिनट तक धिमी आँच पर भुनें।
  • हरी मिर्च और अदरक डालकर और कुछ सेकन्ड तक भुनें।
  • टमाटर डालकर अच्छी तरह मिलायें और बीच-बीच में हिलाते हुए, मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाऐं।
  • कसुरी मेथी और नमक डालकर अच्छी तरह मिलायें और मध्यम आँच पर 1 मिनट तक पकाऐं।
  • अंत में, पनीर डालकर हलके हाथों मिलायें और मध्यम आँच पर १ मिनट तक पकाऐं।
  • धनिया से सजाकर गरमा गरम परोसें।

Read more about: वेज veg
English summary

How to Make Paneer capsicum stir-fry

Paneer capsicum stir-fry, a great combination of paneer and capsicum stir fried with other vegetables and Indian herbs to give that special taste.
Story first published: Friday, June 23, 2017, 17:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion