For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कश्‍मीरी दम आलू

|

मेरे घर में आलू बडे़ ही चाव से खाया जाता है। मैनें यह आलू करी तब बनाई थी जब यह काफी चलन में थी। जैसा की हमें यह सब्‍जी बहुत पसंद है तो मैने सोचा कि क्‍यूं न मैं इस रेसीपी को अपने रीडर्स के साथ बांटू। दम आलू कश्‍मीर में खाई जाने वाली सबसे पॉपुलर रेसीपी में से एक है। इसको बनाने के लिये आपको छोटे आलू चाहिये, जिसमें बहुत सारे छेद करने के बाद इसे दही वाली ग्रेवी में उबाला जाता है।

हांलाकि आलू का पहले उबाला जाता है पर अगर आप अपने वेट को लेकर सर्तक हैं तो आप इसे बिना उबाले भी ट्राई कर सकती हैं। तो आइये देखते हैं कश्‍मीरी दम आलू को बनाने की विधि को-

Kashmiri Dum Aloo

कितने लोगों के लिये- 3-4
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

छोटे आलू- 500 ग्राम
तेल- 3 चम्‍मच
प्‍याज- 1 1/2 कप
अदरक- लहसुन पेस्‍ट- 1 चम्‍मच
दही- 1 कप
कशमीरी लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्‍मच
हल्‍दी पाउडर- 1/2 चम्‍मच
जीरा पाउडर- 1/2 चम्‍मच
सौंफ पाउडर- 1 चम्‍मच
गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्‍मच
नमक- स्‍वादअनुसार

विधि-

  1. सबसे पहले आलू में फॉर्क की सहायता से छोटे छोटे छेद कर लीजिये।
  2. फिर आलू को नमक मिले पानी में उबाल लीजिये, बहुत ज्‍यादा न उबालें नहीं तो वह टूट जाएगा। या फिर आलू को माइक्रोवेव में हाई स्‍पीड पर 10 मिनट के लिये भून लीजिये।
  3. अब आलू को छीलिये और पैन चढाइये।
  4. पैन में तेल डालिये और गर्म कीजिये, आलू को फ्राई कर लीजिये।
  5. एक गहरे पैन में 3 चम्‍मच तेल डालिये और फिर उसमे कटे प्‍याज डाल कर भूरा होने तक भूनिये।
  6. अब इसमें अदरक-लहसुन पेस्‍ट डालिये और 4 मिनट के लिये फ्राई कीजिये।
  7. फिर एक कटोरे में फेंटी हुई दही, लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और सौंफ डाल कर अच्‍छे से मिलाइये।
  8. फिर पैन को आंच से उतारिये और उसमें दही का पेस्‍ट डालिये।
  9. अब पैन को आंच पर रखिये और उसमें 1 कप पानी डाल कर उबालिये।
  10. फिर ग्रेवी में एक एक कर के आलू डालिये और पैन के ढक्‍कन को बंद कर दीजिये।
  11. इसे तब तक पकाइये जब तक कि ग्रेवी से तेल न बाहर आने लगे।
  12. फिर उसमें गरम मसाला डालिये और थोड़ी सी हरी धनिया काट कर डालिये।
  13. अब इसे गरम गरम नान के साथ सर्व कीजिये।

English summary

Kashmiri Dum Aloo

Dum aloo is a popular recipe from Kashmir. The baby potatoes are fried and then simmered in yogurt based gravy. You can skip frying the potatoes, and just boil and add to the gravy. But frying gives the potatoes a very nice texture. So here is the recipe.
Desktop Bottom Promotion