For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे रिश्तों में खुलापन एक दूसरे को समझने में मदद करता है

|

किसी भी रिश्‍ते को अगर सफल बनाना है तो उसमें दोनों में से किसी एक पार्टनर को तो खुलापन या भेद्यता दिखानी ही पड़ती है। कई बार लोग इसे उस इंसान की कमज़ोरी समझ बैठते हैं। किसी की भावनाओं को जानकर आप उस इंसान की आत्‍मा तक पहुंच सकते हैं और यही रिश्तों में समझदारी का मूल मंत्र है।

Vulnerability in relationship

क्‍या होता है जब आप दिखाते हैं खुलापन

इसमें हम बाहरी दुनिया को अपने अंदर के इंसान से रूबरू करवाते हैं। जब आप किसी को अपनी ज़िंदगी में लाते हैं तो आपको उसे अपने अंदर छिपे असल इंसान से ज़रूर मिलवाएं। अपने अंदर का खुलापन उन्‍हें दिखाएं।

जब आप किसी को समझने लग जाएं तो उन्‍हें बताएं कि आप उनके लिए क्‍या फील करते हैं और आप क्‍या चाहते हैं। आपको किन चीज़ों से डर लगता है या आपके लिए क्या ज़रूरी है और वो क्‍या बात है जो आपने कभी किसी से नहीं कही।

खुलापन दिखाने पर रिलेशनशिप में मदद मिलती है

इससे रिलेशनशिप में बहुत मदद मिलती है। इसके ज़रिए दोनों पार्टनर्स के बीच आपसी विश्‍वास बढ़ता है और उनका रिश्‍ता दस गुना ज़्यादा मज़बूत हो जाता है। इस प्‍यार में बस भरोसा और एक-दूसरे के लिए सम्‍मान होता है। अगर कोई आपको गहराई से जानता होगा तो वो आपसे कभी दूर नहीं जाएगा। ये संबंध कहीं ना कहीं उस असुरक्षा और डर से ही शुरु होता है जो आपने शुरुआत में दिखाई थी। ये चीज़ किसी को खुद में समा लेने की हिम्‍मत देती है।

रिलेशनशिप को समझने में ये कितनी मददगार है

किसी भी तरह के कनेक्‍शन के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी खुलापन ही है। इसके लिए इंसान को बहुत साहस की ज़रूरत होती है। इसके बिना आप किसी इंसान के साथ जुड़ ही नहीं सकते हैं। लेकिन कभी-कभी हम इसे अपनी कमज़ोरी की तरह देखने लगते हैं।

हम खुद को बहुत मज़बूत बनाते हैं और खुद को हर तकलीफ से बचाते रहते हैं। उसी तरह हम खुद को समझदार बनने से भी रोकते हैं। यहीं पर सारी समस्‍या शुरु हो जाती है। जब हम अपने आसपास के लोगों को समझदारी से जानने लगेंगे तो हम उनसे भावनात्‍मक कनेक्‍शन बनाने में विफल हो जाएंगे और इस तरह हम खुद को भावनात्‍मक तकलीफ से बचा लेंगे। लेकिन इसमें हमें उस इंसान से प्‍यार, अंतरंगता और जुड़ाव महसूस होगा।

इसके बिना किसी भी रिश्‍ते को ज़िंदा रखने में मुश्किलें आ सकती हैं। इसके ज़रिए आप अपने पार्टनर पर भरोसा करना सीखते हैं, उनके करीब आते हैं। अपने आप को एक्सपोज़ किये बिना आप अपने रिश्‍ते को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। आप अपने पार्टनर से अपने अंदर की इस आदत को छिपा भी नहीं सकते हैं।

ऐसा कहा जा सकता है कि इससे आप दोनों के बीच का प्‍यार बढ़ता है। इससे आपका पार्टनर आपकी असली पहचान को समझ पाता है। इससे आपका ही रिश्‍ता मज़बूत होता है और इस तरह आप दोनों आगे बढ़ते हैं।

हमेशा ऐसा देखा गया है कि अपनी भावनाओं को एक्सपोज़ कर देने वाले व्‍यक्‍ति को कमज़ोर समझ लिया जाता है और दुनिया उसे एक कमज़ोर इंसान के रूप में देखने लगती है। वहीं दूसरी ओर जब कोई व्‍यक्‍ति अपने आसपास और करीबी लोगों को अपना ये रूप दिखाता है तो उसे बदले में प्‍यार और भरोसा मिलता है। इससे आपको अनुभव मिलता है कि कौन, कब और कैसे आपका साथ देगा। कभी-कभी ये अनुभव बुरा भी हो सकता है लेकिन इसके लिए बहुत साहस की ज़रूरत होती है।

रिलेशनशिप में एक पार्टनर समझदार हो तो उस रिश्‍ते की नैय्या पार हो जाती है। जब आप किसी के साथ इमोशंस शेयर करते हैं तो खुलापन अपने आप आने लगती है। जब आप किसी के सामने अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त कर रहे होते हैं उसी समय आपके अंदर की समझदारी बाहर निकल कर आती है।

रिलेशनशिप को इसकी मदद से सफल और संपूर्ण बनाया जा सकता है। अगर आप अपने पार्टनर को गहराई से जानना चाहते हैं तो उनके साथ बात करते समय थोड़ी सा खुलापन दिखाएं। हो सकता है कि उनकी कुछ बातें जानकर आपको दुख हो लेकिन जैसा कि हमने पहले भी बताया कि इसके लिए बहुत साहस की ज़रूरत होती है। इससे आप दोनों का रिश्‍ता और मज़बूत होगा।

इससे रिलेशनशिप मज़बूत, खुशहाल और इंटिमेट रहता है। अपने पार्टनर के बारे में सब कुछ जानने के बाद आपका उनके प्रति आकर्षण और प्रेम बढ़ जाता है।

English summary

How Does Vulnerability Help In Having An Understanding Relationship?

Does vulnerability help in having an understanding relationship? What is the vulnerability, actually? A vulnerability is mostly seen as a weakness by people. But to the ones who understand pure emotions, vulnerability is the key to understand the depth of their souls.
Story first published: Friday, July 20, 2018, 13:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion