For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटी-छोटी बातों पर पजेसिव हो जाते हैं आप, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

|

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसके प्रति थोड़ा पजेसिव होना स्वाभाविक है। यह कहीं ना कहीं आपके पार्टनर के प्रति केयरिंग होने की निशानी होती है। लेकिन कभी-कभी जरूरत से ज्यादा पजेसिव होने से रिश्ते में ही समस्या पैदा शुरू हो जाती है। इससे जहां एक पार्टनर अपने काम व अन्य जिम्मेदारियों पर ही फोकस नहीं कर पाता है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे पार्टनर को रिलेशन में घुटन का अहसास होने लगता है। कई बार तो रिश्ता टूटने की मुख्य वजह पजेसिव नेचर ही होता है।

Ways To Stop Possessive In Relationship in hindi

एक व्यक्ति का पजेसिव नेचर रिलेशन में विश्वास, सम्मान और प्यार को खत्म कर देता है। इसलिए, आपका रिश्ता बिगड़े, उससे पहले ही आपको अपने नेचर में बदलाव करने के लिए कुछ कदमों को उठाएं। ऐसा करने से आप अपने रिश्ते को खराब होने से बचा सकते हैं और हमेशा अपने प्यार व पार्टनर के करीब रहें-

सिर्फ पार्टनर को ही अपनी दुनिया ना बनाएं

ओवर पजेसिवनेस की एक मुख्य वजह यह भी होती है कि आप अपनी पूरी दुनिया सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर के आस-पास ही बुन लेते हैं। ऐसे में उनके मन में एक इनसिक्योरिटी आ जाती है। वे अपने पार्टनर को खोने से इतना डरने लग जाते हैं कि वे जरूरत से ज्यादा पजेसिव हो जाते हैं। ऐसे में वे अपने पार्टनर की हर छोटी से छोटी बात पर नजर रखते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के अलावा भी अन्य रिश्तों को समय दें। परिवार के अलावा अपने दोस्तों के साथ भी वक्त बिताएं। इससे आपका पजेसिव नेचर थोड़ा कम होगा।

अतीत से बाहर निकलने की कोशिश करें

कई बार व्यक्ति अपने अतीत में बुरा अनुभव कर चुका है। अपने एक्स पार्टनर का झूठ बोलना, धोखा देना उनके रिश्ते को तोड़ देता है। ऐसे में जब वे एक नए रिश्ते में जुड़ते हैं, तब भी उनके मन में एक अजीब सा डर होता है। वे उस धोखे को दोबारा एक्सपीरियंस नहीं करना चाहते हैं। जिसका सीधा असर उनके वर्तमान रिलेशन पर पड़ता है। वे अपने पजेसिव नेचर के कारण अपने पार्टनर को परेशान करते हैं। इसलिए, अगर आप अपने रिश्ते में खुशी पाना चाहते हैं तो ऐसे में पहले खुद को अपने अतीत व उसकी बुरी यादों से बाहर निकालें। ऐसा करने के बाद ही नए रिश्ते में जुड़ें। इससे आप अपने रिश्ते की खूबसूरती को दिल से महसूस कर पाएंगे।

अपनी प्रॉब्लम के बारे में बात करें

हर व्यक्ति के पजेसिव नेचर की अपनी एक अलग वजह होती है और इसलिए जब तक उस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तब तक व्यक्ति अपने पजेसिव नेचर को बदल नहीं पाता है। इसलिए, अगर आप सच में अपने रिश्ते को अधिक बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें। उन्हें बताएं कि आप किस वजह से अपने रिश्ते में असुरक्षित अनुभव महसूस कर रहे हैं और इसलिए ओवर पजेसिव हो रहे हैं। साथ बैठकर बात करने से आपको समस्या का समाधान आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में फिर आपको अपना नेचर बदलने में भी आसानी होगी।

पार्टनर पर नजर रखने की आदत छोड़ें

अधिकतर लोगों की यह आदत होती है कि वे अपने पार्टनर की एक्टिविटीज पर नजर रखते हैं। उन्हें लगता है कि जब रिश्ते में विश्वास है और दोनों पार्टनर एक-दूसरे के प्रति ईमानदार हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। प्रारंभ में, आपको भले ही इसमें कोई बुराई नजर ना आए। लेकिन धीरे-धीरे यह आपको ओवर पजेसिव बना देता है। साथ ही, इससे दूसरे पार्टनर को रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। इसलिए कोशिश करें कि आप शुरुआत से भी अपने रिश्ते में ओपन रहें। जिससे आपके मन में किसी भी तरह के डर व असुरक्षा ना रहे।

English summary

Ways To Stop Possessive In Relationship in hindi

if you want to stop possessive in relationship, then you should follow these tips.
Story first published: Sunday, February 5, 2023, 11:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion