For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में आएगा धना-धन पैसा, अगर राशि अनुसार ऐसे खुश करेंगे मां लक्ष्‍मी को

|

आज लोंगो की जिंदगी में रूपया-पैसा ना हो तो घर की बुरी हालत हो जाती है। इससे घर में खुशी आती है और बिगड़े हुए सारे काम बनने लगते हैं। हम चाह कर भी यह नहीं कह सकते कि हमें धन की आवश्‍यकता नहीं है। आज शुक्रवार है, यानी की मां लक्ष्‍मी जी का दिन है। शुक्रवार के दिन यदि देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बरसती है और धन की कभी कमी नहीं होती।

Laxmi Puja For Different Rashi In Hindi

हिंदू मान्यता के अनुसार शुक्रवार को लक्ष्मी का पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा होती है। इसलिए वे लोग जो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे होते हैं शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं। इस‍ दिन व्रत रखने का भी प्रावधान है।

अगर आप भी आर्थिक समस्‍याओं से जूझ रहे हैं तो अपनी राशि अनुसार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी को खुश करने के उपाय जरुर आजमाएं। इसके लिए हिंदू धर्म में कई उपाय, पूजन, आराधना और मंत्र-जाप आदि का विधान है। जानिए ज्योतिष के अनुसार किस राशि को क्या उपाय करना चाहिए:

 मेष राशि

मेष राशि

अगर आपकी राशि मेष है तो आज यानी की शुक्रवार के दिन किसी से कोई भी चीज़ मुफ्त में नहीं लेनी चाहिये। इसके साथ ही अपने जेब में हमेशा लाल रंग का रूमाल रखें। यही नहीं अगर घर के आस पास कोई गाय है तो उसे रोटी अवश्‍य खिलाएं।

वृष राशि

वृष राशि

आपको अपने और अपने भाग्‍य पर विश्‍वास करना चाहिये। अपने सभी कार्य बिना किसी की सहायता के स्वयं करें। देवी लक्ष्मी के मंदिर में जाकर विधि-विधान के साथ पूजा करें। इससे माता प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगीं।

 मिथुन

मिथुन

इस दिन मिथुन राशि मांस-मछली ना खाएं तो अच्‍छा रहेगा। विधि-विधान पूर्वक मां लक्ष्मी की आराधना करें और 12 साल से कम उम्र की लड़कियों को भोजन कराएं एवं अपने सामर्थ्यानुसार कुछ उपहार दें। इसके साथ ही सूर्य देव संबंधी उपचार भी करें।

कर्क राशि

कर्क राशि

आपको माता दुर्गा का नियमित रूप से पाठ करना चाहिये। कहीं तीर्थयात्रा पर जाएं एवं ध्यान रहे तीर्थयात्रा पर जाते समय किसी को न रोकें। इसके साथ ही माता जी के चरणों में चांदी और चावल चढ़ाकर अपने पास रखें। माता-पिता की सेवा करें। किसी धार्मिक स्थान पर लोगों को पानी पिलाएं और सेवा करें। इस दिनर यदि संभव हो तो गरीब लोगों को दान भी दें।

सिंह

सिंह

आपको किसी गरीब को अन्‍न का दान देना चाहिये। धार्मिक कार्यों में अपना मन लगाएं। किसी भी शुभ कार्य के लिए जाने से पहले कुछ मीठा खाएं।

कन्या

कन्या

आज के दिन अपने गुस्‍से पर काबू रखें। किसी को भी बुरा भला ना बोलें। नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ कर छोटी कन्याओं से आशीर्वाद लें। अगर आप चाहें तो चांदी का छल्‍ला धारण कर सकते हैं।

 तुला

तुला

अगर आज आप किसी से पैसे लेने जा रहे हैं तो माथे पर टीका जरुर लगावा लें। साथ ही किसी गाय को हरी घास खिलाएं। और नियमित रूप से माता लक्ष्‍मी की पूजा भी करें।

वृश्चिक

वृश्चिक

आपको आज किसी से मुफ्त में कोई चीज़ नहीं लेनी चाहिये। प्रातःकाल शहद का सेवन करें और हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं।

धनु

धनु

यह जातक माता को प्रसन्न करने के लिए तंदूर की मीठी रोटी बनाकर गरीबों को खिलाएं।

मकर

मकर

मां लक्ष्‍मी की पूजा नियमित करें। आज अपनी जुबान पर लगाम रखें और किसी को बुरा भला ना बालें। मंदिर में अखरोट चढ़ाएं और प्रसाद के रूप में कुछ घर लेकर आएं। ध्यान रहे, घर के किसी भी हिस्से में अधेरा न रखें।

कुंभ

कुंभ

आपको नियमित रूप से मां लक्ष्‍मी जी की पूरा करनी चाहिये। इसकी के साथ चांदी का एक टुकड़ा हमेशा अपने पास में रखें। शुक्रवार को व्रत करें।

मीन

मीन

आप किसी की मदद ना लें और खुद ही आत्मनिर्भर बनें। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले अपने जीवनसाथी एवं घर के बड़ों से सलाह अवश्य ही लें।

English summary

Laxmi Puja For Different Rashi In Hindi

If you perform the Laxmi Pooja according to your respective 'Rashi', you will get extraordinary blessings of the deity.So let's know that worshipping which form of the deity in what manner will reap you maximum benefits and blessings.
Story first published: Friday, January 5, 2018, 10:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion