For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सूर्य का होने जा रहा राशि परिवर्तन, जानें सभी राशियों पर पड़ेगा कैसा प्रभाव

|

ग्रहों के राजा सूर्य देव को स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, नाम, प्रतिष्ठा आदि का कारक माना जाता है। हिंदू धर्म में ज्यादातर लोग रोजाना अपने दिन की शुरुआत सूर्य देव को जल अर्पित करके करते हैं। जिस जातक पर सूर्य देव की कृपा बरसती है उसके जीवन में कभी अंधकार नहीं होता है। 15 जून बुधवार को सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर किसी न किसी तरह से पड़ेगा। किसी के जीवन में खुशियां देंगी दस्तक तो कुछ जातकों को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

आइए देखते हैं, सूर्य देव के इस गोचर का किसको कैसा फल मिलेगा।

इस समय होगा सूर्य देव का गोचर

15 जून बुधवार को सूर्य दोपहर 11 बजकर 58 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। 16 जुलाई 2022 तक सूर्य इसी स्थिति में रहेंगे। इसके बाद उनका गोचर फिर से कर्क राशि में होगा।

सभी राशियों पर सूर्य के गोचर का प्रभाव

मेष:

मेष:

सूर्य का यह गोचर आपके जीवन में कुछ उथल पुथल लेकर आ सकता है। निजी हो या पेशेवर जीवन इस अवधि में आपको संभलकर रहने की जरूरत है। आपके रिश्ते में खटास आ सकती है, विशेष रूप से भाई बहनों के साथ आपका संबंध बिगड़ सकता है। इसके अलावा पिता के साथ भी आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको काफी कड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। सेहत आपकी कमजोर रहेगी।

वृषभ:

वृषभ:

पैसों के लिहाज से यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आय का नया सोच प्राप्त हो सकता है और आपकी आमदनी बढ़ सकती है। हालांकि निजी जीवन में कुछ परेशानियां उभर सकती है। किसी पुरानी संपत्ति को लेकर घर में वाद विवाद होने के आसार हैं। अगर आप अविवाहित हैं तो आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। इस अवधि में आपको उनका अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। इसके अलावा आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें तो बेहतर होगा।

मिथुन:

मिथुन:

सूर्य के इस गोचर का असर आपके व्यवहार में देखने को मिल सकता है। इस दौरान आप काफी उग्र रहेंगे। छोटी-छोटी बातों पर आपको क्रोध आ सकता है जिसकी वजह से आपके आसपास के लोगों के साथ आपकी अनबन या विवाद हो सकता है। आप जीवनसाथी पर आप हावी होने का प्रयास करेंगे जिसके कारण आपके बीच की दूरियां बढ़ सकती है। स्वास्थ्य के मामले में यह समय आपके ठीक नहीं रहेगा। छोटी-मोटी परेशानियां लगी रहेंगी। आप रोजाना सूर्यदेव की उपासना करते रहें।

कर्क:

कर्क:

सूर्य देव की कृपा से कर्क राशि वालों को मनचाहा परिणाम मिल सकता है। इस दौरान आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपको बड़ी सफलता मिल सकती है। आपकी मेहनत का अच्छा फल आपको मिलने की प्रबल संभावना है। यदि लंबे समय से कोर्ट कचहरी का कोई मामला आपको परेशान कर रहा है तो आपको उससे भी छुटकारा मिल सकता है। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर आपको किसी भी तरह की लापरवाही न करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपके जीवनसाथी को भी सेहत के मामले में सतर्क रहना होगा।

सिंह:

सिंह:

सिंह राशि वालों के लिए इस दौरान तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आप अलग-अलग स्रोतों से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। प्यार मोहब्बत के मामले में आप काफी लकी रहेंगे। पार्टनर के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा और आपकी आपसी समझ भी बेहतर होगी। नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है और उनकी आमदनी भी बढ़ सकती है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा, लेकिन आपका जिद्दी स्वभाव आपके लिए कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

कन्या:

कन्या:

कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन सराहनीय रहेगा। इस अवधि में आप अपने अच्छे प्रदर्शन के बल पर अपनी स्थिति मजबूत कर पाने में सफल रहेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान आपकी तरक्की भी हो सकती है। अगर बात आपकी निजि जीवन की बात करें तो आपकी माता या पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आने के आसार हैं। इस दौरान आपके कुछ कार्यों में बाधाएं आ सकती है, लेकिन बावजूद इसके आप उन्हें पूरा करने में सफल रहेंगे। यदि आप अपने समय का सदुपयोग करते हैं तो इस दौरान आप अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं।

तुला:

तुला:

सूर्य देव के आशीर्वाद से आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। इस दौरान आपकी आमदनी बढ़ने की प्रबल संभावना है। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा संकेत दे रहा है। आपको बड़ी सफलता मिल सकती है। साथ ही आपके लिए काम से जुड़ी यात्रा का योग बन रहा है। आपकी यह यात्रा बेहद फायदेमंद रहेगी। धर्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। पूजा पाठ में आपका काफी मन लगेगा।

वृश्चिक:

वृश्चिक:

सूर्य देव का यह गोचर आपकी सेहत के लिए अच्छा संकेत नहीं दे रहा है। इस दौरान अधिकांश समय आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। आपको अपने खान-पान का अधिक ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। ज्यादा तले भुने और मसालेदार भोजन से आपको परहेज करने की जरूरत है। पैसों की बात करें तो इस दौरान पैसों के मामले में आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है अन्यथा आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। कामकाज की बात करें तो आपको काफी कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिल सकती है। इस अवधि में आपको अपना छोटा से छोटा काम पूरा करने के लिए भी कड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है।

धनु:

धनु:

करियर के लिहाज से यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अगर आप नौकरी करते हैं तो इस अवधि में आपका पूरा फोकस आपके काम पर होगा। इसका अच्छा परिणाम आपको मिलने की प्रबल संभावना है। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को बड़ा आर्थिक फायदा हो सकता है। आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा जातकों के लिए यह समय मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता अच्छा रहेगा, लेकिन बीच में आपका तालमेल बिगड़ सकता है। क्रोध और अहंकार जैसी नकारात्मक भावनाएं आपकी रिश्ते को कमजोर बना सकती है। अगर आप अविवाहित हैं और प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है।

मकर:

मकर:

इस दौरान आप काफी ऊर्जावान और फुर्तीले रहेंगे। इसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर देखने को मिलेगा। आप तेजी से अपने सभी काम पूरे करेंगे। हालांकि आपको पहले की तुलना में इस अवधि में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। कुछ ईर्ष्यालु सहकर्मी आपके कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी सूझ बुझ और हिम्मत से हर मुश्किल को पार करने में सफल रहेंगे। पैसों की स्थिति में मजबूती आएगी। पुराना कर्ज चुकाने में आप सफल रहेंगे। इसके अलावा कोर्ट कचहरी के मामले में भी आपको सफलता मिल सकती है। फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।

कुंभ:

कुंभ:

संतान पक्ष से कष्ट संभव है। उनकी शिक्षा या स्वास्थ्य को लेकर इस दौरान आप काफी परेशान रहेंगे। इसके अलावा जीवनसाथी को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है। प्यार मोहब्बत की बात करें तो पार्टनर के साथ तालमेल की कमी रहेगी। छोटी-छोटी बातों पर आपके बीच मतभेद हो सकते हैं। निजी जीवन की परेशानियां आप पर हावी रहेगी, जिसकी वजह से आपका तनाव बढ़ सकता है।

मीन:

मीन:

आपके जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। नौकरीपेशा जातकों को इस समय किसी भी तरह के बदलाव से बचने की सलाह दी जाती है। जल्दबाजी में आप कोई भी फैसला न लें तो बेहतर होगा। इस अवधि में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप समझदारी का परिचय देते हुए सारी परेशानियों का हल निकालने में सफल रहेंगे। पारिवारिक जीवन में वाद विवाद हो सकता है। घर में तनाव का माहौल रहेगा। इस दौरान आपकी माता का स्वास्थ्य बिगड़ने की प्रबल संभावना है लापरवाही उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।

English summary

Sun Transit in Gemini on 15 June 2022 Effects on 12 Zodiac Signs in Hindi

Here we are talking about Surya Rashi Parivartan 2022 In Mithuna Rashi; Sun Transit in Gemini Effects on Zodiac Signs in Hindi:
Desktop Bottom Promotion