For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुलायम स्किन के लिए बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल, जानें किसका इस्तेमाल करना है बेहतर

|

सर्दियों के मौसम स्किन काफी ड्राई और बेजान हो जाती हैं। त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ज्यादा मॉइश्चराइजर की जरुरत होती है। इस मौसम में ठंडी हवाएं त्वचा की नेचुरल नमी कम हो जाती है। त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना होता है। सर्दियों में मुलायम त्वचा के लिए बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन का इस्तेमाल किया जाता है।

winter skin care

दोनो ही त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करते है लेकिन फिर भी दोनों में काफी अंतर है। पहले महिलाएं केवल बॉडी लोशन का इस्तेमाल करती थी लेकिन अब बॉडी ऑयल भी महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं। सर्दियों में कुछ लोग काफी परेशान रहते है कि उन्हें बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए जानते हैं बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल में क्या अंतर है। आपके स्किन के लिए क्या है बेस्ट।

बॉडी लोशन

बॉडी लोशन

सर्दियों के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए वहीं ड्राई स्किन वालों के लिए बॉडी ऑयल का इस्तेमाल करना अधिक अच्छा माना जाता है। क्योंकि बॉडी लोशन थिक नहीं होते है। बॉडी लोशन का टेक्सचर लाइटवेट का होता है। ऑयली स्किन के लिए बॉडी लोशन काफी अच्छा माना जाता है। बॉडी लोशन त्वचा डीपली मॉइश्चर करता है। लेकिन कई बार बॉडी लोशन से कुछ लोगों को एलर्जी और जलन हो जाती है।

बॉडी को शाइनी और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंगबॉडी को शाइनी और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग

बॉडी ऑयल

बॉडी ऑयल

सर्दियों में स्किन करने के लिए बॉडी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। बॉडी ऑयल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है इसके अलावा बॉडी ऑयल स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है। ड्राई स्किन वालों के लिए बॉडी ऑयल का इस्तेमाल करना बेस्ट माना जाता है। बॉडी ऑयल का यूज एक्ने प्रोोन स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। सर्दियों में त्वचा बेजान और रुखी हो जाती है लेकिन बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर स्किन की ड्राईनेस को कम किया जा सकता है।

सर्दियों में फटी एड़ियों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए यूज करें मोम और सरसों का तेलसर्दियों में फटी एड़ियों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए यूज करें मोम और सरसों का तेल

बॉडी ऑयल या बॉडी लोशन किसका करें इस्तेमाल

बॉडी ऑयल या बॉडी लोशन किसका करें इस्तेमाल

सर्दियों में बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन में से किसका इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है ये स्किन टाइप और लोगों की पसंद पर निर्भर करता है। शॉवर लेने से पहले आप बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती है इससे त्वचा पर नमी बनी रहती साथ ही त्वचा पर चमक बनी रहती हैं। वहीं ड्राई स्किन पर आप बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। बॉडी लोशन से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। आप बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन का इस्तेमाल अपनी स्किन केयर के अनुसार करें।

दही और केले का फुट मास्क का इस्तेमाल कर सर्दियों में फटी एड़ियों को कहें अलविदादही और केले का फुट मास्क का इस्तेमाल कर सर्दियों में फटी एड़ियों को कहें अलविदा

English summary

Body Lotion Or Body Oil Which Is Best For Soft Skin In Winter In Hindi

Here We Are Talking About Body Care, Body Lotion Or Body Oil Which Is Best For Soft Skin In Winter In Hindi. Read On
Story first published: Thursday, December 17, 2020, 18:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion