For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्वचा की देखभाल के लिए स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन

By Shilpa Bhardwaj
|

चेहरे का साथ शरीर की भी देखभाल करना बहुत जरुरी होता हैं। इन दिनों शरीर की सफाई करने के लिए जेल, फोम और बॉडी वॉश का इस्तेमाल किया जाता है। इन दिनों लोगों ने साबुन की बट्टी का इस्तेमाल कम कर दिया है। क्योंकि साबुन का इस्तेमाल करने स्किन रुखी हो जाती है।

Best Soap

जिसकी वजह से लोग जेल, फोम और बॉडी वॉश का यूज बढ़ गया है। बता दें कि साबुन की बट्टी से स्किन रुखी नहीं होती है। अगर आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार साबुन का इस्तेमाल करेंगे तो आपको स्किन से संबंधी कोई भी परेशानी नहीं होगी। चलिए जानते है स्किन के अनुसार कौन सा साबुन है बेस्ट।

नहाने के लिए आप भी करती हैं साबुन का इस्तेमाल, तो जरूर जान लें ये बातें| Best Soap for Skin| Boldsky
रुखी स्किन

रुखी स्किन

जिनकी स्किन बहुत रुखी होती है उन्हें मॉइश्चराइजर वाला साबुन यूज करना चाहिए। मॉइश्चराइजर वाला साबुन यूज करने से स्किन रुखी नहीं लगती हैं। मॉइश्चराइजर वाला साबुन यूज करने से स्किन मुलायम और कोमल बनी रहती है।

घर का बनाया सस्ता और असरदार आई जेल: आंखों की थकावट और सूजन की समस्या से मिलेगा निजातघर का बनाया सस्ता और असरदार आई जेल: आंखों की थकावट और सूजन की समस्या से मिलेगा निजात

सामान्य स्किन

सामान्य स्किन

अगर आपकी स्किन सामान्य है तो आप किसी भी तरह का साबुन यूज कर सकती हैं। सामान्य स्किन पर हर तरह का साबुन सूट करता है। आप सामान्य और मॉइश्चराइजर वाला साबुन यूज कर सकते है।

बेकिंग सोडा के हैं बड़े फायदें, चेहरा को चमकाने में सबसे कारगर- जानें कैसेबेकिंग सोडा के हैं बड़े फायदें, चेहरा को चमकाने में सबसे कारगर- जानें कैसे

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो आप नॉरमल साबुन का यूज करना चाहिए। आपको ऐसे साबुन का चयन करना चाहिए जो आपकी स्किन रुखा ना बनाएं। बाजार में ऑयली स्किन के लिए बहुत सारे साबुन आते है, आप मार्केट से ऑयल स्किन वाला साबुन ले सकते हैं। आप लेमन या फिर ग्लिसरीन वाला साबुन यूज कर सकती है।

लॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्सलॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्स

एंटीबैक्टीरियल साबुन

एंटीबैक्टीरियल साबुन

स्किन की देखभाल करने के लिए एंटी बैक्टीरियल साबुन का यूज करना चाहिए। एंटीबैक्टरियल साबुन के इस्तेमाल करने से शरीर पर किसी भी तरह के दाद और दाने नहीं होते है। ऑयली स्किन के लिए एंटीबैक्टीरियल साबुन बहुत ही असरदार होता है।

सुंदर व लंबे नाखून करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, रिजल्ट सिर्फ 1 हफ्ते मेंसुंदर व लंबे नाखून करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, रिजल्ट सिर्फ 1 हफ्ते में

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो आप नॉरमल साबुन का यूज करना चाहिए। आपको ऐसे साबुन का चयन करना चाहिए जो आपकी स्किन रुखा ना बनाएं। बाजार में ऑयली स्किन के लिए बहुत सारे साबुन आते है, आप मार्केट से ऑयल स्किन वाला साबुन ले सकते हैं। आप लेमन या फिर ग्लिसरीन वाला साबुन यूज कर सकती है।

वर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमालवर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

English summary

How To Choose Best Soap According Your Skin Type

Here We Are Talking About Grooming Tips, How To Choose Best Soap According Your Skin Type. Read On.
Desktop Bottom Promotion