For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑयली डैंड्रफ को हटाएं ऐसे

|

Dandruff
रुसी कई प्रकार की होती है, जिसमें से तेलीय रुसी यानी की ऑयली डैंड्रफ एक आम समस्‍या है। यह त्‍वचा की समस्‍या है जिसमें सिर की त्‍वचा से तेल ज्‍यादा मात्रा में निकलता है जिस कारण त्‍वचा पर यीस्‍ट जम जाती है जिसको मैलेसेजिया कहते हैं। ऑयली डैंड्रफ की समस्‍या किसी को भी हो सकती है जो कि वंशानुगत होती है। इसके कारण पल्‍यूशन, तनाव, मोटापा और मौसम होता है। आइये जानते हैं इसको दूर करने का घरेलू उपचार-

घरेलू उपचार-

1.कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल, सिरका, लहसुन पेस्‍ट और नीम पाउडर यीस्‍ट के संक्रमण को ठीक कर के रुसी दूर करता है।

2.अपने सिर पर एलो वेरा की पत्‍ती को रगड़े या फिर उसमें हल्‍का सा नींबू भी मिला लें। इसको सिर पर रात में लगाएं ओर सुबह बालों को धो लें।

3.गुडहल के फूल की पत्‍तियों का जेल लगाने से ऑयली त्‍वचा से छुटकारा मिल जाता है। इसको मेथी के पेस्‍ट के साथ हर रोज लगाने से काफी लाभ मिलता है।

4.सेब का सिरका तेलीय रुसी को खतम करता है इसलिए जब भी नहाने जाएं उससे कुछ घंटे पहले अपने बालों को इससे जरुर मसाज करें।

5.अगर आपके बाल तेलीय हैं तो उस पर हिना लगा सकती हैं।

English summary

Home Remedies | Oily Dandruff | Oily Scalp | Hair Care | रुसी | घरेलू उपचार | बालों की देखभाल

Oily Dandruff can happen to anyone and may be hereditary. Causes can pollution, stress, obesity and weather conditions.
Story first published: Monday, February 27, 2012, 11:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion