For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे करें हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग?

|

Use Hair Straightening Machines
चाहे पार्टी हो या फिर कोई गेट टुगेदर, आपकी जहां भी नजर जाएगी आप देखेंगी की हर किसी ने अपने बालों को स्‍ट्रेट करवा रखा होगा। आज कल स्‍ट्रेट बाल काफी इन हैं और यह हर किसम के फेस पर अच्‍छे भी लगते हैं। बालों को इतना अच्‍छा लुक अगर मिल सकता है, तो वह केवल हेयर स्‍ट्रेटनर की वजह से। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्‍हें हेयर स्‍ट्रेटनर का सही से इस्‍तमाल करना नहीं आता। इसलिए आज हम बताएंगे कि इसको कैसे प्रयोग करें, जिससे आप किलर लुक पा सकें।

हेयर स्‍ट्रेटनर टिप्‍स-

1. जब भी हेयर स्‍ट्रेटनर को प्रयोग करने जा रहीं हों, तो उसे किसी गीले कपड़े से पोंछ लें। देख लें कि कहीं उसके बेस में कोई गंदगी या द्रव न लगा हो।

2. मशीन के टम्‍परेचर को सेट कर लें। अपने बालों का टेक्‍सचर ध्‍यान में रख कर ही मशीन का टम्‍परेचर सेट करें। पर इसका टेम्‍परेचर इतना तेज न रखें की बाल ही जल जाएं।

3. प्राकृतिक लुक पाने के लिए बालों को स्‍ट्रेटनिंग से पहले ब्‍लो ड्राय करें। इससे आपको चमकीले बाल पाने में बहुत ज्‍यादा मदद मिलेगी। इसके अलावा इस बात का भी ध्‍यान रखें कि स्‍ट्रेटनिंग के पहले बालों को अच्‍छे से सुखा लें।

4. बालों को स्‍ट्रेट करने से पहले अलग-अलग भागों में अच्‍छी तरह से लेयर में बांट लें। अब अगर स्‍ट्रेट करना हो, तो नीचे से शुरु करें और फिर ऊपर की ओर जाएं।

5. बालों को स्‍ट्रेट करते वक्‍त कंघी को बिल्‍कुल अपने पास ही रखें। कर्ली बालों को मिनट-मिनट पर स्‍ट्रेट करती जाएं, इससे लास्‍ट में बाल उलझेंगे नहीं।

सावधानीपूर्वक कैसे करें प्रयोग ?

1. स्‍ट्रेटनर को ज्‍यादा टाइट से न जकड़े। केवल इतना ध्‍यान रहे कि स्‍ट्रेटनर पर आपकी ग्रिप अच्‍छी बनी रहे। बल्कि बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए तो उसकी गर्मी का सही तापमान होना जरुरी है।

2. एक बार जब आप हेयर स्‍ट्रेट कर लें, तब उसमें सीबम लगा लें, जिससे उसमें शाइन आ जाए और वह ग्‍लॉसी लगने लगें।

English summary

Use Hair Straightening Machines | Beauty Tips | Hair Care | हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग | बालों की देखभाल | सौंदर्य

All of us want to look beautiful in parties and get-togethers. Here are some simple hair straightening tips.
Story first published: Monday, April 9, 2012, 18:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion