For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खराब बालों को अच्‍छा बनाने के लिये लगाएं घर का कंडीशनर

|

यह कोई छुपाने वाली बात नहीं है कि हमारे बाल बड़ी ही जल्‍दी खराब हो जाते हैं। आप इनकी चाहे जितनी केयर करें, पर अगर इन पर से ज़रा सा भी ध्‍यान हटा तो, ये अपनी चमक और मजबूती को खो बैठते हैं।

बियर से बनाएं बालों का कंडीशनर बियर से बनाएं बालों का कंडीशनर

आज हम आपको एक होममेड कंडीशनर बनाना सिखाएंगे। इस घर पर बने हुए कंडीशनर को लगाने से बाल मजबूत बनते हैं और सिर की त्‍वचा के अंदर पोषण भरता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्‍छी होती है।

रूखे बालों के लिए आवश्‍यक 8 घरेलू टिप्‍सरूखे बालों के लिए आवश्‍यक 8 घरेलू टिप्‍स

कंडीशन बनाने की विधि और उसको लगाने के तरीके के बारे में जानें यहां:

Homemade Deep Conditioner Recipe For Damaged Hair

सामग्री-

  • 2 चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर
  • 2-3 चम्‍मच मायोनीज़
  • 2 चम्‍मच शुद्ध शहद
  • ½ पका हुआ एवोकाडो

विधि -

  1. माइक्रोवेव में एप्‍पल साइडर वेनिगर को गरम कर लें। फिर उसमें मयोनीज़ और शहद मिलाएं।
  2. फिर इसमें एवोकाडो को मसल कर उसके साथ मिक्‍स करें।
  3. इस चीज़ को एक पेस्‍ट की तरह बनाएं।
Hair conditioner

लगाने का तरीका-

  1. इस मास्‍क को धुले और सूखे बालों पर लगाएं।
  2. इस मास्‍क को बालों में 15-20 मिनट तक लगाए रखने के बाद किसी हल्‍के शैंपू से धो लें।
  3. अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये इसे हफ्ते में एक बार अपने बालों में लगाएं।

English summary

Homemade Deep Conditioner Recipe For Damaged Hair

The remarkable ingredients that are required to prepare this deep conditioner are great for damage control.
Story first published: Saturday, May 21, 2016, 15:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion