For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरियन ब्यूटी स्किन केयर रूटीन 5 स्टेप्स में ग्लास स्किन पाने के लिए

By Deepti Angrish
|

शायद ही कोई होगा जो कोरियन ब्यूटी स्किन केयर के बारे में नहीं जानता होगा। यदि आपने इसके बारे में पढ़ा नहीं है, तो कोरियन लड़कियों की फोटोज तो जरूर देखी होंगी। आखिर कोरियन लड़कियों की फोटोज इंस्टाग्राम, अखबारों, पत्रिकाएं और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका बेदाग और चमकता .चेहरा देखकर आप सोचती होंगी काश! ऐसी त्वचा हमारी हो। चिंता नहीं करें, ऐसी ही ग्लास स्किन आपकी हो सकती है। इसके लिए आपको कोरिया नहीं जाना होगा, बस अपनाने होंगे ये 5 स्टेप्स।

1. डबल क्लींजिंग करें

1. डबल क्लींजिंग करें

बेदाग और चमकते चेहरे की चाहत सबकी होती है। इसके लिए 2 स्टेप स्किन केयर रूटीन अपनाएं। इसमें शामिल है डबल क्लींजिंग। इससे चेहरे पर जमीं गंदगी निकल जाएगी। इसके लिए ऑयल बेस्ड क्लींजर का प्रयोग करें। इसके बाद चेहरे को किसी अच्छी क्वालिटी के फेस वॉश या क्लींजर से धोएं।

2. टोनर की टैपिंग करें

2. टोनर की टैपिंग करें

हर स्किन केयर रूटीन में टोनर की अहम भूमिका होती है। कारण चेहरे की डीप क्लींजिंग करने के बाद आपकी त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। ऐसे में फिर से इनमें गंदगी भर जाती है। टोनिंग करने से त्वचा सेहतमंद होती है। टोनर केमिकल वाले नहीं प्रयोग करें। कोशिश करें की टोनर में फलों का रस जरूर हो। इसे चेहरे पर टैपिंग करके लगाएं।

3. फेस सीरम है बेहद जरूरी

3. फेस सीरम है बेहद जरूरी

फेस सीरम कोरयन स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है। विटामिन सी और ई युक्त फेस सीरम का प्रयोग करें। इसकी हाथ में 3-5 बूंदें लें और चेहरे पर टैपिंग करे लगाएं। लेकिन लगाएं ऊपर की दिशा में। ऐसा करने से झुर्रियां नहीं पड़ेंगी , साथ ही आपकी त्वचा में भी कसावट आएगी।

4. मॉश्चराइजिंग नहीं भूलें

4. मॉश्चराइजिंग नहीं भूलें

मॉश्चराइजर का प्रयोग करते हैं, लेकिन चेहरा धोते ही। ऐसा करने से त्चचा मुलायम तो जरूर होती है, पर निखार नहीं आता। साथ ही स्किन चिपचिपी नजर आती है। कारण आप कोरियन ब्यूटी स्किन केयर रूटीन के पहले तीन स्टेप्स नहीं अपनाते। अगली बार ग्लास स्किन के लिए स्टेप 1 से 3 करने के बाद 4 स्टेप में मॉश्चराइजर जरूर लगाएं।

5. सनस्क्रीन में कोताही नहीं

5. सनस्क्रीन में कोताही नहीं

बहुत से लोग सनस्क्रीन को बेकार की चीज समझते हैं या इसका प्रयोग तभी करते हैं जब धूप में कहीं बाहर जाएं। लेकिन कोरियन स्किन केयर रूटीन में ऐसा नहीं चलेगा। ग्लास स्किन पाने के लिए बताए गए सभी 4 स्टेप्स अपनाने के बाद चेहरे की त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सभी स्टेप्स सिर्फ एक दिन नहीं रोजाना अपनाएं। फिर देखें कैसे आप बनेंगी कोरियन स्किन की मल्लिका। आपको देखकर हर कोई कुछ पल के लिए ठिठक जाएगा।

English summary

Korean Beauty Skin Care Routine in 5 Steps To Get Glass Skin In Hindi

Once again Korean beauty skin care is being discussed everywhere. You can get it too. The question in your mind will be, how? Its secret is hidden in this article. Read on to know more.
Story first published: Saturday, February 4, 2023, 16:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion