For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नई-नई दुल्‍हन की वैनिटी में जरुर होने चाहिये ये 12 मेकअप प्रोडक्‍ट

By Super Admin
|

एक नई दुल्‍हन के लिए मेकअप करना जरूरी होता है क्‍योंकि सारे लोगों की नज़र उसी पर रहती है, ऐसे में उसे हमेशा सुंदर दिखना होता है।

ABOF End Of Season Sale! Get Upto 60% Off on Fashion Wear For Both Men and Women Hurry Up!

परफेक्‍ट मेकअप के लिए, सही किट और उसमें सही प्रोडक्‍ट का होना बहुत जरूरी है। वैसे तो हर लड़की को अपने चेहरे के हिसाब से मेकअप के अलग-अलग टूल पसंद होते हैं।

किसी को आंखों पर ज्‍यादा मेकअप करना पसंद होता है तो किसी को होंठो पर। लेकिन हम अपने इस आर्टिकल में ऑलओवर मेकअप किट और प्रोडक्‍ट के बारे में बताएंगे कि होने वाली दुल्‍हन को अपनी किट में क्‍या-क्‍या मेकअप प्रोडक्‍ट अवश्‍य रखने चाहिए:

 1. प्राइमर -

1. प्राइमर -

प्राइमर सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। यह मेकअप को लम्‍बे समय तक टिकाकर रखता है और स्‍कीन के टोन को भी हल्‍का कर देता है। यह प्रोडक्‍ट किट में भी लम्‍बे समय तक चलता है।

2. बीबी/सीसी क्रीम -

2. बीबी/सीसी क्रीम -

अगर आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है तो बीबी/सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल करें। यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है लेकिन चेहरे पर भारीपन नहीं लाता है, काफी लाइट लगता है। इसमें मिनिमल एसपीएफ भी होता है।

 3. बेसिक आईशैडो -

3. बेसिक आईशैडो -

अपनी किट में बेसिक आईशैडो जरूर रखें ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें। बहुत ज्‍यादा शेड के आईशैडो पैलेट न लें, कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें।

4. फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर -

4. फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर -

मूस के रूप में मार्केट में यह पाउडर उपलब्‍ध होता है जो स्‍कीन को इवन टोन प्रदान करता है और त्‍वचा को मखमली बना देता है। इसे लगाने से दाग-धब्‍बे छिप जाते हैं और मेकअप को फ्रेश टच मिलता है।

5. लिप लाइनर -

5. लिप लाइनर -

लिप पर लिपस्‍टि‍क या ग्‍लास लगाने से पहले हल्‍का सा लिपलाइनर लगाने से वो फैलता नहीं है। साथ ही लिप्‍स को सही लुक भी मिल जाता है। कुछ कॉमन कलर के लिप लाइनर अपने मेकअप बॉक्‍स में जरूर रखें।

6. लिप कलर -

6. लिप कलर -

अपने मेकअप बॉक्‍स में कुछ बेसिक कलर के लिप ग्‍लास या लिपस्टिक जरूर रखें। लाल, मैरून, मॉवे, ब्राउन ये बहुत ही कॉमन कलर है जो आपके पास नई दुल्‍हन बनने के दौरान जरूर होने चाहिए।

7. जेल आईलाइनर पेंसिल -

7. जेल आईलाइनर पेंसिल -

नई दुल्‍हन काफी व्‍यस्‍त रहती है ऐसे में उसके पास झट से मेकअप करने का सामान होना बेहद जरूरी है। जेल आईलाइनर पेंसिल भी इसमें से एक है। इससे आप बिना आईलाइनर फैलाएं कुछ ही सेकेंड में आसानी से आंखों पर लाइनर लगा सकती हैं।

8. काजल -

8. काजल -

काजल, आंखों के मेकअप के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। यह आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाता है। आपकी किट में ब्‍लैक और चारकोल ग्रे काजल अवश्‍य होना चाहिए। ये हर ब्राइडल ड्रेस के साथ मैच करता है।

9. रेड नेलपेंट -

9. रेड नेलपेंट -

दुल्‍हन के हाथों और पैरों में लाल रंग की नेलपॉलिश ही अच्‍छी लगती है। ऐसे में रेड कलर की नेलपेंट आप अपने मेकअप बॉक्‍स में हमेशा रखें।

10. मस्‍कारा -

10. मस्‍कारा -

आंखों के कम्‍पलीट मेकअप के लिए मस्‍कारा अवश्‍य लगाएं। आप चाहें तो शिमर आईशैडो के साथ भी आंखों को स्‍मोकी लुक दे सकते हैं लेकिन मस्‍कारा से कम्‍पलीट लुक आता है। वॉटरप्रुफ मस्‍कारा लें।

11. लिप बाम -

11. लिप बाम -

अपनी किट में एक नेचुरल कलर का लिपबाम जरूर रखें ताकि आप अपने होंठो को नम बनाएं रखें और वो फटे नहीं। रात में सोने से पहले भी इसका इस्‍तेमाल अवश्‍य कर लें।

12. मेकअप रिमूवर -

12. मेकअप रिमूवर -

किट में किसी अच्‍छी कम्‍पनी या ब्रांड का मेकअप रिमूवर अवश्‍य रखें। रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करके ही सोएं अन्‍यथा स्‍कीन खराब हो सकती है।

English summary

12 Essential Makeup Products That Should Be A Part Of Every Bride's Vanity

A new bride and her makeup kit are best friends. But, with cosmetics being so expensive nowadays, how does one decide what to buy and what to leave?
Desktop Bottom Promotion