For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मास्क ने खत्म किया लिपस्टिक का जादू, लड़कियों में आईमेकअप का बढ़ा क्रेज

By Shilpa Bhardwaj
|

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। मास्क के इस्तेमाल का असर महिलाओं के मेकअप पर भी पड़ा है। मास्क पहनने की वजह से लिपस्टिक का ट्रेंड लगभग लगभग खत्म हो गया है। अब महिलाएं लिपस्टिक की जगह आईमेकअप यूज कर रही हैं। मास्क पहनने के बाद महिलाएं अपनी आंखो में काजल और आईशैडो लगा रही हैं।

Face mask for women

कोरोना वायरस के से बचने के लिए देशभर में लंबे समय से लॉकडाउन लागू है। घर में रहने की वजह से भी मेकअप प्रोडक्ट की मांग कम हुई हैं। वहीं जो लोग ऑफिस जा रहे है वह मास्क के साथ केवल आईमेकअप पर ध्यान दे रहे है। वहीं मेकअप प्रोडक्ट कंपनी ने भी काजल, आईशैडो, आईलाइनर जैसे प्रोडक्ट को बनाने का बढ़ावा दे रही है। महिलाएं लिपस्टिक की जगह लिप बाम का इस्तेमाल कर रही हैं।

काइली जेनर की तरह फुलर लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्सकाइली जेनर की तरह फुलर लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स

मेकअप कंपनी का मनाना है कि आईमेकअप प्रोडक्ट जिसकी मांग बहुत कम होती थी वहीं इन दिनों आईमेकअप की मांग काफी बढ़ गई है। आईमेकअप की डिमांड काफी बढ़ गई है। जबकि लिपस्टिक की मांग काफी कम हो गई हैं। महिलाएं लिप केयर के लिए लिपस्टिक की जगह लिप बाम का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर स्टाइलिश मास्क विद आईमेकअप काफी वायरल हो रहे हैं। मास्क के अनुसार आईमेकअपप का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा हैं।

5 मिनट में झटपट मेकअप टिप्स, आलसी लड़कियों के लिए है एकदम परफेक्ट5 मिनट में झटपट मेकअप टिप्स, आलसी लड़कियों के लिए है एकदम परफेक्ट

English summary

Face Mask Ended The Lipstick Fashion Trends

Here We Are Talked About Lipstick Fashion Trends, How Face Mask Reduce Sales Of Lipstick And Eye Makeup Product Growth Increase
Story first published: Wednesday, June 3, 2020, 10:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion