For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लड़कों को नहीं आ रही है दाढ़ी तो अपनाएं ये टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

आजकल पुरुषों में भी स्टाइल और लुक्स को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। किसी भी पुरुष के लिए उनकी दाढ़ी बहुत जरुरी होती है। दाढ़ी पुरुषों की खूबसूरती को बढ़ता है। वहीं पुरुष अपनी दाढ़ी और बाल को लेकर काफी सहज रहते है। लड़के अपने हेयरस्टाइल और दाढ़ी को लेकर काफी परेशान रहते हैं।

Right food for right beard

वहीं आजकल बियर्ड लुक का फैशन चल रहा है। लड़के बियर्ड लुक को रखना काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग है जो काफी परेशान है क्योंकि उनकी दाढ़ी पूरी तरह नहीं आती हैं, चलिए जानते है दाढ़ी घनी करने के उपाय

प्रोटीन युक्त भोजन

प्रोटीन युक्त भोजन

ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन का सेवन करना चाहिए। प्रोटीन के सेवन से शरीक पोष्टिक तत्व मिलते है जो दाढ़ी को उगाने में मदद करता है। इसलिए खाने में अधिक से अधिक प्रोटीन का सेवन शुरु कर दें।

गर्मियों में कूल लुक के लिए बॉयज ट्राय करें ये ट्रेंडी शॉर्ट्सगर्मियों में कूल लुक के लिए बॉयज ट्राय करें ये ट्रेंडी शॉर्ट्स

पानी

पानी

दिनभर में 8 गिलास पानी पीना बहुत जरुरी होता हैं। पानी से पीने से बाल घने और स्वस्थ रहते हैं। पानी से बालों के झड़ने की भी परेशानी कम हो जाती हैं। पानी पीने से स्किन भी ग्लोइंग होती हैं। ग्लोइंग स्किन और अच्छी बियर्ड के लिए दिनभर में पानी पीना शुरु कर दें।

लड़कियों को करना है झट से इंप्रेस, तो बदले अपना ड्रेसिंग सेंसलड़कियों को करना है झट से इंप्रेस, तो बदले अपना ड्रेसिंग सेंस

 ऑरेंज जूस

ऑरेंज जूस

ऑरेंज जूस पीने से भी दाढ़ी बढ़ाई जा सकती हैं। रोज एक गिलास ऑरेंज जूस पीना सेहत के साथा साथ बियर्ड ग्रोथ के लिए भी बहुत जरुरी हैं। ऑरेंज में कई तरह के विटामिन पाएं जाते हैं। दाढ़ी बढ़ाने के लिए ऑरेंज जूस का सेवन करें।

उम्र के हिसाब से लड़के इस तरह बदलें अपना स्टाइल- पाएं हैंडसम लुकउम्र के हिसाब से लड़के इस तरह बदलें अपना स्टाइल- पाएं हैंडसम लुक

सोयाबीन

सोयाबीन

सोयाबीन का सेवन करना शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैं। सोयाबीन का सेवन करने से बियर्ड को घना किया जा सकता हैं। अगर आप अपनी हल्की दाढ़ी को लेकर परेशान चल रहे है तो आप सोयाबीन खान शुरु कर दें।

30 की उम्र के बाद जवां दिखने के लिए लड़कों के लिए स्किन केयर जरुरी, ना करें ये काम30 की उम्र के बाद जवां दिखने के लिए लड़कों के लिए स्किन केयर जरुरी, ना करें ये काम

नारियल का तेल

नारियल का तेल

नारियल का तेल हेयर ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैं। अगर अपनी दाढ़ी को घना करना चाहते है तो नारियल के तेल से मालिश करना शुरु कर दें।

महिला और पुरुष कम हाइट को लेकर हिचकना करें बंद, जानें अपने यूनिक फीचरमहिला और पुरुष कम हाइट को लेकर हिचकना करें बंद, जानें अपने यूनिक फीचर

दालचीनी और नींबू

दालचीनी और नींबू

दालचीनी और नींबू का रस दाढ़ी बढ़ाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है। दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए छोड़े दें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। अगर आपको दालचीनी से एलर्जी है तो आप इस पेस्ट का इस्तेमाल ना करें।

अकसर पुरुष करते हैं ग्रूमिंग से जुड़ी ये गलतियांअकसर पुरुष करते हैं ग्रूमिंग से जुड़ी ये गलतियां

English summary

Foods That Promote Beard Growth

here we are talking about Beard Growth know Right food for right beard. read on.
Desktop Bottom Promotion