For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में फ्रेश स्किन के लिए लड़के इन स्किन केयर रूटीन को करें फॉलो

|

सर्दियों के मौसम में महिलाएं अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। ठंड के मौसम में पुरुष अपनी त्वचा का खास ध्यान नहीं रखते हैं। सर्दियों में त्वचा रफ और बेजान हो जाती हैं। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा से स्किन फट जाती है ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए पुरुषों को मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए जानते हैं सर्दियों के मौसम में पुरुष कैसे करें त्वचा की देखभाल।

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

सर्दियों के मौसम में स्किन रफ और बेजान हो जाती है। ठंड के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना जरुरी होता है। लड़के अक्सर सर्दियों में चेहरे पर कुछ भी लगाना जरुरी नहीं मानते हैं, जिससे उनकी स्किन रफ और बेजान लगती हैं। सर्दियों में फ्रेश स्किन के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

पुरुषों के चेहरे के लिए बेस्ट कोरियन स्किन केयर टिप्स, जो बनाएंगी आपको अट्रैक्टिवपुरुषों के चेहरे के लिए बेस्ट कोरियन स्किन केयर टिप्स, जो बनाएंगी आपको अट्रैक्टिव

होंठों पर लगाएं वैसलीन

होंठों पर लगाएं वैसलीन

सर्दियों में ठंडी हवा की वजह से ना केवल स्किन बल्कि होंठ भी फट जाते हैं। सर्दियों में ड्राई लिप्स को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल करना चाहिए। लिप्स को सॉफ्ट बनाएं रखने के लिए सर्दियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। लिप्स की नमी बनाएं रखने के लिए लिप्स पर वैसलीन लगाएं।

बालों को देना है डिफरेंट लुक तो BTS सिंगर जंगकुक के इन हेयरस्टाइल्स से लें आइडियाजबालों को देना है डिफरेंट लुक तो BTS सिंगर जंगकुक के इन हेयरस्टाइल्स से लें आइडियाज

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन

सर्दियों में लोग ठंडी हवा से राहत पाने के लिए धूप में बैठना पसंद करते हैं। सर्दियों की धूप से स्किन जल जाती है जिसके बाद त्वचा काली नजर आती हैं। सर्दियों में भी त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। घर से बाहर जाने से पहले पुरुषों को भी चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह स्टेप्स करें फॉलो और बीटीएस सिंगर वी की तरह बनाएं यह हेयस्टाइलयह स्टेप्स करें फॉलो और बीटीएस सिंगर वी की तरह बनाएं यह हेयस्टाइल

फेश वॉश का करें इस्तेमाल

फेश वॉश का करें इस्तेमाल

लड़के अक्सर अपना चेहरा धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन रफ और ड्राई हो जाती है। सर्दियों के मौसम में लड़कों को चेहरे पर साबुन की जगह फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं।

बर्थडे स्पेशल: हैंडसम लुक के लिए फॉलो करें विराट कोहली के ये ट्रेंडी आउटफिटबर्थडे स्पेशल: हैंडसम लुक के लिए फॉलो करें विराट कोहली के ये ट्रेंडी आउटफिट

बॉडी लोशन

बॉडी लोशन

सर्दियों में चेहरे के साथ साथ शरीर को भी हाइड्रेट रखना जरुरी होता है। ठंड के मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए। बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से शरीर हाइड्रेट रहता है।

Kpop BTS सिंगर जंगकुक का स्टाइल है बेहद अलग, आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशनKpop BTS सिंगर जंगकुक का स्टाइल है बेहद अलग, आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन

English summary

Winter Skin Care Tips For Men In hindi

Men Skin Care Tips: Winter Skin Care Tips For Men In hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, December 22, 2021, 13:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion