For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्‍ने ठीक करने के 6 प्राकृतिक इलाज

|

चेहरे पर जब गंदगी जमा होने लगती है, और अगर आपकी त्वचा ज्यादा तेलिया(ऑयली) है तो एक्‍ने जरूर होंगे। गर्मियाँ भी एक बहुत बड़ा कारण है लू से हमारी त्वचा रूखी और पानी कि कमी से हमारी त्वचा नमी खोने लगती है। जिसके चलते पहले ब्लैक हेड्स और व्होट हेड्स होते हैं और अगर इसका इलाज सही समय पर ना किया जाये तो एक्‍ने भी होते हैं।

वैसे तो बाजार में बहुत तरह के फेसवाश और क्रीम एक्‍ने को ठीक करने के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन हमे बाहर जाने की क्या जरुरत है जब सब कुछ घर में ही मजूद है। आइये जाने कुछ ऐसे ही आसान से प्राकृतिक इलाज जिससे आप एक्‍ने को ठीक कर सकती हैं।

 टमाटर

टमाटर

टमाटर का पल्‍प त्‍वचा के लिये टोनर का काम करता है। यह पोर्स को खोलता है तथा एक्‍ने होने से बचाता है। खीरे के रस और टमाटर के गूदे को मिक्‍स कर के चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं।

नींबू का रस

नींबू का रस

नींबू से चेहरे पर निखार आता है। एक कॉटन बॉल लें, उसे नींबू के रस में डुबोएं और चेहरे पर लगाएं।

एलोवेरा

एलोवेरा

एक्‍ने पर एलोवेरा लगाने से तुरंत ही राहत मिलती है। यह प्राकृतिक रूप से लालिमा तथा सूजन को कम करता है।

 संतरे का छिलका

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है। संतरे के छिलके को थोड़े से पानी में पीस कर चेहरे पर मास्‍क के रूप में लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

 दालचीनी और शहद पेस्‍ट

दालचीनी और शहद पेस्‍ट

दालचीनी और शहद मिला कर पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे के दाग धब्‍बों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

English summary

6 Natural Ways To Treat Acne

How to Heal Acne Fast and Naturally? Here are 6 Natural ways to cure Acne compiled by Boldsky.
Story first published: Saturday, February 7, 2015, 18:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion