For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे पर नियमित लगाएं दूध-केसर का फेस मास्‍क और फिर देंखे कमाल

|

केसर का प्रयोग अधिकतर महिलाएं अपनी सुंदरता निखारने के लिये प्रयोग करती हैं। केसर बहुत ही बहुमूल्‍य सामग्री है जिसे चेहरे पर लगाने से आपके मुंहासे और झाइयां गायब हो सकती हैं तथा चेहा गोरा बन सकता है।

चेहरे के लिये केसर फेस पैक बनाने के तरीके चेहरे के लिये केसर फेस पैक बनाने के तरीके

आज हम आपको दूध और केसर से तैयार किये जाने वाले फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर कुछ इस प्रकार से तैयार कर सकती हैं। इस पैक को बनाने के लिये 2 चम्‍मच दूध में 1 चम्‍मच केसर मिक्‍स करें और फिर चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं।

चेहरे पर लगाइये टमाटर और चंदन का पैक और फिर देखिये ये कमाल चेहरे पर लगाइये टमाटर और चंदन का पैक और फिर देखिये ये कमाल

पैक को लगा कर 15 मिनट के लिये छोड़ दें। फिर हलके गरम पानी तथा फेस वॉश से चेहरे को धो लें। अब आइये जानते हैं, दूध और केसर को चेहरे पर लगाने से क्‍या फायदे मिलते हैं:

इसे लगा कर आप जवां दिख सकती हैं

इसे लगा कर आप जवां दिख सकती हैं

इस मिश्रण को लगाने के बाद आपकी त्‍वचा के अंदर मौजूद कोलाजिन का प्रोडक्‍शन बढेगा, जिससे त्‍वचा में लचीलापन आएगा और नई त्‍वचा का विकास होगा।

रूखी त्‍वचा की छुट्टी

रूखी त्‍वचा की छुट्टी

त्‍वचा पर केसर और दूध का पेस्‍ट नियमित लगाने से चेहरे की नमी बरकरार रहती है और वह कभी रूखी नहीं होती।

सन टैनिंग मिटाए

सन टैनिंग मिटाए

चेहरे या शरीर पर अगर सन टैनिंग हो गई है तो आप केसर और दूध का पेस्‍ट लगा सकती हैं। इससे आपकी त्‍वचा की रंगत साफ होगी और सन टैनिंग बिल्‍कुल मिट जाएगी।

कटे, छिले या जले घावों को ठीक करे

कटे, छिले या जले घावों को ठीक करे

अगर त्‍वचा पर कहीं कटा या छिला है तो केसर का यह मिश्रण उसे भी जल्‍द ठीक कर देता है।

मुंहासे कम करे

मुंहासे कम करे

यह एक घर का बना फेस पैक है जो एंटीबैक्‍टीरियल गुणों से भरा है। यह एक्‍ने पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया का सफाया करता है और मुंहासों की संख्‍या को कम करता है।

चेहरा बने टाइट

चेहरा बने टाइट

त्‍वचा पर केसर और दूध लगाने से चेहरे के पोर्स छोटे हो जाते हैं, जिससे त्‍वचा टाइट बन जाती है और झुर्रियां कम लगने लगती हैं।

English summary

Apply Milk And Saffron On Your Skin, Watch What Happens!

Did you know that the mixture of saffron and milk can have various beneficial effects on your skin?
Desktop Bottom Promotion