For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे से दाग-धब्‍बे मिटाए दही, गाजर और बेसन का फेस पैक

By Super
|

आजकल कई बाजार में कई कॉस्‍मेटिक ऐसे आते हैं तो इंस्‍टेंट ग्‍लो दे देते हैं लेकिन चेहरे पर लम्‍बे समय तक इस्‍तेमाल करने से शाइन चली जाती है और स्‍पॉट भी पड़ जाते हैं। इससे चेहरे की त्‍वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में हम आपको घरेलू सामग्री; गाजर, दही और बेसन का इस्‍तेमाल करते हुए चेहरे को साफ करने के टिप्‍स देंगे जिनकी मदद से आपके चेहरे की त्‍वचा की स्‍वस्‍थ बनी रहेगी और दाग भी नहीं पड़ेगें।

MOTHER'S DAY OFFER: Pick this Westside Gift Card Made for All Occasions at Rs.500 Only

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजर में विटामिन ई बहुतायत में होता है जो कि त्‍वचा को दमक प्रदान करता है। दही में ऐसे गुण होते हैं कि त्‍वचा पर कोई कीटाणु टिक नहीं पाता और त्‍वचा पर किसी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है।

गाजर का फेस पैक लगाएं और पाएं साफ गोरी त्‍वचागाजर का फेस पैक लगाएं और पाएं साफ गोरी त्‍वचा

वहीं बेसन से स्‍कीन पर स्‍क्रब अच्‍छी तरह हो जाता है। इन तीनों के इस्‍तेमाल से चेहरे पर पड़ने वाले डार्क स्‍पॉट भी सही हो जाते हैं और त्‍वचा पर प्राकृतिक चमक आ जाती है। गाजर, दही और बेसन से फेसपैक निर्मित करने की पूरी विधि निम्‍न प्रकार है:

face pack

सामग्री-
1/2 गाजर, 1 चम्‍मच दही और 1 चम्‍मच

 बेसनबेसन से बनाइये 5 तरह के फेस पैक बेसनबेसन से बनाइये 5 तरह के फेस पैक

बनाने की विधि -

  1. गाजर को छील कर कद्दूकस कर लें और इसमें बेसन और दही मिलाकर अच्‍छे से फेंट लें।
  2. मिश्रण को हल्‍का सा मुलायम ही रखें ताकि चेहरे पर लेप की तरह लगाया जा सकें।
  3. इस लेप को चेहरे पर लगा लें और 20-25 मिनट तक यूं ही लेटे रहें।
  4. बाद में ठंडे पानी से धो लें। इस लेप को सप्‍ताह में दो से तीन बार लगाएं।
  5. इससे चेहरे पर दमक आ जाएगी और दाग-धब्‍बे भी मिट जाएंगे।

Desktop Bottom Promotion