For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्वचा को तारो ताज़ा बनाये रखने के लिए प्राकृतिक वैनिला स्क्रब

By Lekhaka
|

हम सभी को ज्ञात है की वैनिला केक में इस्तेमाल किया जाने वाला एक बेहद ही लोकप्रिय फ्लेवर है, पर बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे कि इस सामग्री में त्वचा को पोषण देने वाले तत्व भी मौजूद होते हैं जो त्वचा से सम्बंधित तकलीफों को ठीक करने नें लाभदायक होता है|

वैनिला में अज्वलनशील और एंटीओक्सिडेंट गुण होते हैं, वैनिला आपकी त्वचा को सुन्दर बनता है और सम्पूर्ण स्वास्थ को भी बनाये रखता है|

अक्सर त्वचा की ज्वलनशीलता को कम करने के लिए इस सामग्री का प्रयोग होता है, और यह त्वचा को गोरा बनाने के लिए भी उपयोग में लिया जा सकता है| खासतौर पर जब वैनिला को हम अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के साथ मिला कर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा तारो ताज़ा और चमकदार लगने लगती है|

All-natural Vanilla Face Scrubs To Brighten And Refresh Your Skin

आज Boldsky पर हमने वैनिला से बने ऐसे ही कुछ स्क्रब्स जो त्वचा को चमकदार बनाने में उपयोगी हैं के बारे में बतायंगे जो आसानी से घर पर भी बन जाये|

अपनी त्वचा पर घर पर बने इन स्क्रब्स का इस्तेमाल करें और मनचाही त्वचा पाएं|

घर पर स्क्रब बनाने की विधि के बारे में यहाँ पढ़ें:

 विधि #1

विधि #1

जरुरत की सामग्री:

  • ½ छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
  • 1 छोटा चम्मच ओटमील
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • कैसे इस्तेमाल करें:

    • स्क्रब बनाने के लिए सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें|

    • इसे अच्छी तरह से अपने चेहरे की त्वचा पर लगायें और हलके हाँथों से कुछ देर तक स्क्रब करे|

    • इसे अच्छी तरह से पानी से धोएं और फिर टोनर लगायें|

    विधि #2

    विधि #2

    जरुरत की सामग्री:

    • 1/3 छोटा चम्मच नटमेग
    • ½ छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
    • इस्तेमाल की विधि:

      • सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर स्क्रब बनाने के लिए अच्छी तरह से मिलाएं|

      • इसे अपने चेहरे पर फैलायें और 5 मिनट तक स्क्रब करें|

      • फिर हलके गुनगुने पानी से इसे धो लें|

      विधि #3

      विधि #3

      जरुरत की सामग्री:

      • 1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
      • 1 छोटा चम्मच भूरा
      • 1 छोटा चम्मच नीबू का रस
      • इस्तेमाल की विधि:

        • उपर्युक्त सभी सामग्रियों को एक दुसरे के साथ अच्छी तरह से मिला लें|

        • इस पेस्ट की एक पतली सी परत को अपने चेहरे पर लगा कर कुछ देर स्क्रब करें|

        • हलके गुनगुने पानी से इसे धो लें|

        विधि #4

        विधि #4

        जरुरत की सामग्री:

        • 1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
        • 1 छोटा चम्मच दरदरी कॉफ़ी
        • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
        • इस्तेमाल की विधि:

          • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें|

          • प्राप्त पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे की त्वचा पर लगा लें|

          • 5 मिनट तक अपनी उँगलियों से स्क्रब करें|

          • फिर एक सौम्य फेसवाश से अपने चेहरे को धो लें|

          विधि #5

          विधि #5

          जरुरत की सामग्री:

          • ½ छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
          • 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑइल
          • 1 बड़ा चम्मच कोका पाउडर
          • इस्तेमाल की विधि:

            • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला कर एक पेस्टनुमा मिश्रण टायर कर लें|

            • इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें|

            • फिर अपनी उँगलियों से इसे स्क्रब करें|

            • अंततः तेज़ धार पानी से इसे धो लें|

            विधि #6

            विधि #6

            जरुरत की सामग्री:

            • 2-3 ब्लूबेरी
            • 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
            • 1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
            • इस्तेमाल की विधि:

              • एक कांच की कटोरी में ब्लूबेरी को अच्छी तरह से मैश कर लें|

              • बाकी दोनों सामग्री भी इसमें डालकर अच्छी तरह से मिला लें|

              • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर एक दो मिनट तक अच्छे से स्क्रब करें|

              • बाद में बहते पानी से अच्छी तरह धो लें|

              विधि #7

              विधि #7

              जरुरत की सामग्री:

              • ½ छोटा चम्मच बेसन
              • 1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
              • 2 छोटे चम्मच ग्रीन टी
              • इस्तेमाल की विधि:

                • एक छोटी कटोरी में सभी उपर्युक्त सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें|

                • इस मिश्रण को हलके हाँथों से चेहरे पर लगायें और 5 से १० मिनट तक स्क्रब करें|

                • फिर हलके गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें|

                • बेहतरीन परिणाम के लिए चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद गुलाब जल लगायें|

English summary

All-natural Vanilla Face Scrubs To Brighten And Refresh Your Skin

Pampering your skin with these homemade scrubs can help you get the kind of skin you’ve always yearned for. Check them out!
Desktop Bottom Promotion