For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्‍वचा को बनाना है बेदाग और सुंदर तो घर पर बनांए चीनी का स्‍क्रब

Take a look at these miraculous homemade sugar scrubs for that strikingly beautiful summer skin.

By Super Admin
|

चीनी एक प्राकृतिक संघटक है जो कि त्वचा को कई फायदे पहुंचाती है। ये एंटीआॅक्सिडेंट से भरपूर होती है और त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक नैसर्गिक रूप में भी काम करती है।

ये सभी विशेषताएं चीनी को एक उपयुक्त स्कीन केयर बनाती है जिसका इस्तेमाल अच्छा दिखने और हेल्दी स्कीन के लिए किया जाता है।
खासकर के गर्मियों के मौसम में, जब हमारी त्वचा सूरज की किरणों और नमी वाले मौसम से अपनी असली चमक खो देती है, तब सप्ताह में कम से कम एक बार चीनी का उपयोग आवश्यक बन जाता है।

चीनी के प्रयोग से हमारी त्वचा के रोम छिद्र खुलते है और मुंहासों जैसी अन्य त्वचा संबंधी परेशानियों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

आपके लिए चीजें आसान बनाने के लिए, हमने बहुत ही कम समय में तैयार होने वाली होममेड चीनी स्क्रब की लिस्ट तैयार की है ताकि आप गर्मियों के मौसम में अपनी त्वचा को टेन-फ्री और हाईड्रेट रख सके।

1. चीनी और आॅलिव आॅइल का स्क्रब

1. चीनी और आॅलिव आॅइल का स्क्रब

गर्मियों के मौसम में चीनी और आॅलिव आॅइल यानि जैतून के तेल के मिश्रण से बना स्क्रब आपकी त्वचा पर जादूई असर दिखा सकता है। ये दोनों ही एंटीआॅक्सीडेंट से भरपूर होते है। जो आपकी त्वचा को टेनिंग के खिलाफ लड़ने में मदद कर सकता है और उसे हाईड्रेट रखता है।

कैसे तैयार करेंः एक चम्मच चीनी और एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें। फिर अपनी त्वचा पर इसे लगाकर धीरे-धीरे साफ करें। खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार इस स्क्रब का प्रयोग अवश्य करें।

2. चीनी और नींबू का रस

2. चीनी और नींबू का रस

चीनी और नींबू के रस से बना स्क्रब टेनिंग को प्रभावी रूप से हटा सकता है और इसके प्रयोग से आपकी त्वचा की सतह से मृत कोशिकाओं जिसे हम डेड स्किन कहते है उसे भी हटाया जा सकता है।

कैसे तैयार करेंः एक छोटा चम्मच चीनी लें और उसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाए। त्वचा की गंदगी को हटाने के लिए इस स्क्रब को त्वचा पर से धीरे-धीरे साफ करें। गर्मियों के मौसम में इस होममेड स्क्रब के इस्तेमाल से आप सुंदर त्वचा पा सकते है।

3. चीनी और काॅफी

3. चीनी और काॅफी

चीनी और काॅफी दोनों ही एंटीआॅक्सिडेंट से भरे होते है। जो कि त्वचा की गंदगी और त्वचा के तल में से टाॅक्सिंस हटा सकते है।

कैसे तैयार करेंः चीनी और काॅफी दोनों एक चम्मच लें और दोनों को गुलाब जल ड़ालकर मिक्स करें। इसके बाद इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल आपकी त्वचा से निकले तेल को हटाने के लिए करें।

4. चीनी, वेनिला एक्सट्रेक्ट और विटामिन ई आॅयल स्क्रब

4. चीनी, वेनिला एक्सट्रेक्ट और विटामिन ई आॅयल स्क्रब

चीनी, वेनिला एक्सटेक्ट के साथ विटामिन ई आॅयल के मिश्रण से बने स्क्रब में पोषक तत्व और त्वचा को मुलायम बनाने वाले तत्व मौजूद होते है जो समर सीजन में आपकी त्वचा को हाईडेट और माॅस्चराइजड रखने में मददगार साबित हो सकते है।

कैसे तैयार करेंः एक छोटा चम्मच चीनी और वेनिला एक्सट्रेक्ट के साथ विटामिन ई के दो कैप्सूल मिक्स करें। जिसके बाद इसे चेहरे पर लगाए और धीरे-धीरे रगड़े। ये होममेड स्क्रब आपकी त्वचा की गंदगी और मैलापन निकालने में उपयोगी साबित हो सकता है।

5. चीनी और लैवेंडर आॅइल स्क्रब

5. चीनी और लैवेंडर आॅइल स्क्रब

प्राकृतिक गुणों से भरपूर चीनी और एंटीफंगल युक्त लैवेंडर आॅइल गर्मियों के मौसम में भी आपकी त्वचा को तरोताजा और हाईड्रेट रखता है।

कैसे तैयार करेंः एक छोटा चम्मच शक्कर लें और उसे आधा चम्मच लैवेंडर आॅइल के साथ मिक्स करें। जिसे लगाने के बाद हल्की-सी मसाज करें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें। प्रति सप्ताह इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा नरम और तरोताजा दिखती है।

6. चीनी, ओटमील और हनी स्क्रब

6. चीनी, ओटमील और हनी स्क्रब

ओटमील एंटीआॅक्सिडेंटस से भरे होते है जो आपकी त्वचा की गंदगी को निकाल सकते है और शहद एंटीबेक्टिरियल है। इन दोनों प्राकृतिक चीजों के साथ मिलकर चेहरे को साफ करने वाली चीनी गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में मदद कर सकती है।

कैसे तैयार करेंः एक चम्मच चीनी और एक चम्मच ओटमील लें और इसमें दो बड़े चम्मच भरकर शहद मिलाए। फिर इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर लगाए। इस होममेड स्क्रब से आप चेहरे की गंदगी से छुटकारा पा सकता है और अपनी त्वचा को हाईड्रेट रख सकते है

7. चीनी और तरबूज का जूस

7. चीनी और तरबूज का जूस

तरबूज अमीनो एसिड का एक बड़ा स्त्रोत है जो कि टेनिंग का मुकाबला कर सकता है ये आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखता है। इसे चीनी के साथ मिलाकर गर्मियों के मौसम में त्वचा के लिए गुणकारी स्क्रब तैयार करें।

कैसे तैयार करेंः एक छोटा चम्मच चीनी लें और उसमें दो बड़े चम्मच तरबूज का जूस मिलाए। इसे स्क्रब पैड की मदद से अपनी त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।


English summary

Homemade Sugar Scrubs To Perk Up Your Skin In Summer

Take a look at these miraculous homemade sugar scrubs for that strikingly beautiful summer skin.
Desktop Bottom Promotion