For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर ही बना सकती हैं ये क्ले मास्क, चेहरा बनेगा चमकदार

By Lekhaka
|

आपको शायद मालूम नहीं होगा कि क्ले मास्क‍ लगाने से आपकी खूबसूरती चार गुना बढ़ सकती है। क्ले मास्क में ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा को निखारने में मदद करते हैं।

आप चाहें तो घर पर ही बड़े आराम से क्ले मास्क तैयार कर सकती हैं। पार्लर और सैलून में क्ले मास्क काफी महंगे होते हैं क्योंकि ये सुंदरता पाने के प्राकृतिक नुस्खे हैं और प्रकृति की हर चीज़ अनमोल है। इसलिए सैलून में आपको ये ट्रीटमेंट थोड़ी महंगी पड़ सकती है।

 Not-so-messy Mud Mask Recipes That You Can Try At Home4


इसकी जगह आप घर पर ही सस्ते में क्ले मास्क तैयार कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि क्ले मास्क लगाकर आप भद्दी दिखेंगी तो आप इसे अपने कमरे में अकेले भी लगा सकती हैं। क्ले मास्क आपकी त्वचा को निश्चित ही सुंदर और जवां दिखने में मदद करेगा।

आज हम आपको क्ले मास्क की खास तीन विधियों के बारे में बताएंगें जिन्हें आप बड़े आराम से घर पर ही बना सकती हैं।

 Not-so-messy Mud Mask Recipes That You Can Try At Home1

1. मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क

अगर आपके चेहरे पर मुहांसे और दाग-धब्बे हैं तो आपको मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क लगाना चाहिए। आप चाहें तो घर पर रोज़ाना मुल्तानी‍ मिट्टी का ये फेस मास्क लगा सकती हैं।

कैसे बनाएं

  • एक कटोरी
  • दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच चंदन का पाउडर
  • एक चम्मच शहद
  • दो चम्मच गुलाबजल
  • दो चम्मच विटामिन ई ऑयल

- मुल्तानी मिट्टी का ये फेस मास्क बनाने के तुरंत बाद ही इसका प्रयोग कर लें।

एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चंदन का पाउडर, एक चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाबजल डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अगर आपको ये पेस्ट गाढ़ा लग रहा है तो आप आवश्यकतानुसार इसमें गुलाबजल डाल सकती हैं। वहीं अगर ये बहुत पतला हो गया तो आप इसमें जरूरत के अनुसार चंदन का पाउडर मिला सकती हैं।

- फेस मास्क बनकर तैयार है। अब आप इसे ब्रश की सहायता से हाथों और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के तक इस मास्क को त्वचा पर लगा रहने दें।

- जब मुल्तानी मिट्टी सूख जाए तो उस पर विटामिन ई ऑयल से मसाज करें। इस ऑयल से मुल्तानी मिट्टी हट जाएगी।

- अब पानी से चेहरा धो लें।

 Not-so-messy Mud Mask Recipes That You Can Try At Home
8 Multani Mitti Face packs


2. ग्रीन टी, बेंटोनाइट, कोकोनट ऑयल और एलोवरा जैल

ये सभी चीज़ें त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं। अगर आपकी त्वचा थकी-थकी और बेजान सी हो गई है तो आपको बेंटोनाइट क्ले मास्क लगाना चाहिए। ये आपकी त्वचा को डिटॉक्सिफाई करता है और त्वचा में मौजूद धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कणों को साफ करता है। इससे चेहरे की चमक भी बढ़ती है। महीने में दो बार आप ये बेंटोनाइट क्ले मास्क लगा सकती हैं।

कैसे बनाएं

  • एक छोटा कप स्ट्रॉन्ग कोल्ड ग्रीन टी (टी बैग के साथ)
  • दो चम्मच पिघला हुआ नारियल तेल
  • एक चौथाई कप बेंटानाइट क्ले पाउडर
  • एक्टिव चारकोल के 8 कैप्सूल
  • एक चम्मच एलोवेरा जैल
  • दो बूंद टी ट्री ऑयल
  • पुदीने के तेल की दो बूंदें
  • यूकेलिप्टस ऑयल की दो बूंदें
  • एक छोटी कटोरी

- सबसे पहले कटोरी में बेंटोनाइट क्ले पाउडर डालें। इसकी मात्रा का खास ध्यान रखें वरना ये आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है।

- बेंटोनाइट क्ले पाउडर डालने के बाद अब इसमें एलोवेरा जैल, नारियल तेल और बाकी ऑयल्स डालकर मिक्स करें।

- अब चारकोल के कैप्सूल को बीच में से काटकर उसका पाउडर इस मिश्रण में मिलाएं।

- अब इस मिश्रण में चम्मच की मदद से ग्रीन टी डालें। ग्रीन टी पर ही आपके बेंटोनाइट क्ले मास्क का गाढ़ापन निर्भर करता है।

- सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

- अब इस मिश्रण को ठंडा होन के लिए एक घंटे तक रेफ्रिजरेटर में रख दें। ठंडे बेंटोनाइट क्ले मास्क से आपकी त्वचा रेजुनवेट हो जाएगी।

- अब हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोकर सुखा लें। अब ये फेस मास्क चेहरे पर लगाएं।

- 20 मिनट तक इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से चेहरा धो लें।

 Not-so-messy Mud Mask Recipes That You Can Try At Home3



3. फ्रेंच ग्रीन क्ले फेस मास्क

अगर आप चमकदार और गोरी त्वचा की ख्वाहिश रखती हैं तो आपको ये फ्रेंच ग्रीन क्ले मास्क जरूर लगाना चाहिए।

कैसे बनाएं

  • एक चम्मच गुनगुना पानी
  • एक छोटी कटोरी
  • एक चौथाई चम्मच कच्चा शहद
  • एक चम्मच फ्रेंच ग्रीन क्ले
  • दो चम्मच सी बक्टहॉर्न ऑयल
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की एक बूंद
  • एक कच्चा अंडा

- एक कटोरी में शहद डालकर उसे फेंटें। जब शहद थोड़ा पतला हो जाए तब उसमें फ्रेंच ग्रीन क्ले मिलाएं। शहद और क्ले को मिलाने से एक गाढ़ा पेस्ट बनेगा।

- इसमें सी बक्टहॉर्न ऑयल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें।

- अब इन सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स करें।

- चेहरे और हाथों पर ये क्ले मास्क लगाएं और इसके सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।

English summary

Not-so-messy Mud Mask Recipes That You Can Try At Home

Check out these recipes of mud masks that you can make at home without any fuss and apply on the skin to make it smooth and soft.
Desktop Bottom Promotion