For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राइस और ग्रीन टी फेस पैक

जब कभी भी आपकी स्‍किन डल या थकी हुई सी हो, तब उस पर यह फेस पैक लगा लें। इसकी ठंडक आपकी स्‍किन को राहत दिलाएगी। इस फेस पैक में राइस पावडर और ग्रीन टी मिलाए जाते हैं।

|

आपने अपने चेहरे को दमकाने के लिये घर पर ढेर सारे फेस पैक बनाए होंगे, जिसमें से कुछ ने काम किये होंगे और कुद ने शायद नहीं।

आपको तो पता ही होगा राइस और ग्रीन टी में चेहरे की खूबसूरती निखारने के कितने गुण होते हैं। ये दोंनो मिल कर आपके चेहरे में चमक भर सकते हैं।

face pack

झट से गोरा बनाने वाले 13 फेस पैक झट से गोरा बनाने वाले 13 फेस पैक

जब कभी भी आपकी स्‍किन डल या थकी हुई सी हो, तब उस पर यह फेस पैक लगा लें। इसकी ठंडक आपकी स्‍किन को राहत दिलाएगी। इस फेस पैक में राइस पावडर और ग्रीन टी मिलाए जाते हैं।

आइये जानते हैं इस फेस पैक को बनाने के लिये क्‍या क्‍या चाहिये और इसे बनाने की विधि -

Rice and Green Tea Soothing Face Pack

चावल का आटा

  • नींबू
  • ताजी बनी हुई ग्रीन टी
  • 2-3 बूंद पिपरमिंट ते या टी ट्री तेल

बनाने की विधि -

  1. एक कटोरे में 2 चम्‍मच चावल का आटा लें, फिर उसमें 1/4 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं। उसके बाद इसमें ताजी तैयार की हुई ग्रीन टी डालें।
  2. इसे तब तक मिलाएं जब तक कि यह क्रीम जैसा ना दिखने लगे।
  3. इसके बाद अपने पैक में 3-4 बूंद तेल की मिलाएं और लीजिये आपका फेस पैक तैयार है।

फेस पैक लगाने की विधि -

  1. अपने चेहरे को हल्‍के गरम पानी से धो लें। फिर चेहरे तथा गर्दन पर फेस पैक लगाएं।द्य
  2. उसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर नल के पान से चेहरा धुलें।
  3. चेहरे को पोछ कर उस पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं।

English summary

Rice and Green Tea Soothing Face Pack

Today, we will be sharing a DIY Rice and Green Tea soothing face pack. You will totally love the cooling and soothing effect and which makes your skin look bouncy and glowing.
Story first published: Tuesday, January 31, 2017, 16:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion