For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 दिन में गोरा होने के लिये ऐसे बनाएं Skin Whitening Masks

|

क्‍या आप जानती हैं कि प्रदूषण और तेज धूप की वजह से स्‍किन में टैनिंग हो जाती है, जिससे चेहरे का रंग दब जाता है। इससे स्‍किन ग्‍लो नहीं होती बल्‍कि और भी बेजान सी दिखने लगती है। इस, समस्यां से छुटकारा पाने के लिए आप ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करती है लेकिन उससे आपको कोई फायदा नहीं होता है।

अगर आपके पास ज्‍यादा समय नहीं है तो आप घर पर ही कुछ ऐसे Skin Whitening Masks हैं, जिसे आप आराम से तैयार कर सकती हैं। इन मास्‍क को लगाने से चेहरे के पोर्स साफ होते हैं और त्‍वचा क्‍लीन दिखनी शुरु हो जाती है। आइये जानते हैं कि Skin Whitening Masks कैसे बनाएंगे।

<strong>झट से गोरा बनाने वाले 13 फेस पैक</strong>झट से गोरा बनाने वाले 13 फेस पैक

नींबू का रस + दूध

नींबू का रस + दूध

  • नींबू के रस के साथ, आपको ठंडा दूध को मिलाना होगा, इसके साथ ही थोड़ा पानी भी मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।
  • टमाटर, दही + ओटमील

    टमाटर, दही + ओटमील

    • टमाटर को काट लें और प्यूरी बना लें।
    • फिर इसमें दही मिलाएं और ओटमील मिक्‍स कर के पैक बनाएं।
    • ओटमील त्वचा को स्‍क्रब की तरह साफ करेगा।
    • त्‍वचा की मालिश कर के पैक को निकालें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
    • ऑरेंज पील + दही

      ऑरेंज पील + दही

      • रेडीमेड ऑरेंज पील पाउडर को खरीदें और उसमें दही मिलाएं।
      • इस पैक को लगा कर त्‍वचा की मालिश करें।
      • यह जल्दी से सूख जाता है। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो सकते हैं।
      • बेसन + पानी

        बेसन + पानी

        • एक चम्मच बेसन में, आधा कप पानी मिलाएं। यह
        • अपनी त्‍वचा पर इस पेस्‍ट को लगाएं और सूखने दें।
        • फिर इसे ठंडे पानी से धो लें, आपका चेहरा चमक उठेगा।
        • हनी, नींबू का रस, मिल्‍क पाउडर + बादाम तेल

          हनी, नींबू का रस, मिल्‍क पाउडर + बादाम तेल

          आधा चम्मच कच्‍ची शहद में एक नींबू निचोड़ें और उसमें चुटकीभर मिल्‍क पाउडर मिलांए। बादाम के तेल की कुछ बूंदे डालें और चेहरे पर लगाएं।

          कद्दू, शहद + दूध

          कद्दू, शहद + दूध

          • पांच से आठ छोटे कद्दू के टुकड़े लें और उनका पेस्‍ट बना लें।
          • कद्दू पेस्ट के पेस्‍ट में, दो चम्मच दूध और शहद का आधा चम्मच मिलाएं।
          • अब इसका कोट आपकी त्वचा पर लगाएं, 20 मिनट तक प्रतीक्षा करें और ठंडे पानी से धो लें।
          • आप कद्दू का यह पैक एक दिन के लिए रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर सकते हैं।

English summary

Skin Whitening Masks That Can Be Made At Home With Simple Kitchen Ingredients

Prepare skin whitening masks at home with simple kitchen ingredients which we have mentioned about in this article.
Story first published: Friday, September 8, 2017, 14:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion