For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍किन को तो गोरा करेंगे ही साथ में मुंहासे भी हटाएंगे ये Face Cleansers

|

तैलीय त्वचा का कारण त्वचा में अतिरिक्त तेल यानी सीबम होता है, जब हार्मोन की गड़बड़ी से एण्ड्रोजन का स्तर बढ़ता है तब तेल ग्रंथियां सक्रिय हो कर ज्यादा तेल छोड़ने लगती है तथा शरीर ज्यादा सीबम बनाने लगता है ऐसा ज्यादातर टीनऐज में होता है पर कुछ लोंगो को जेनेटिक भी हो सकता है।

Skin Brightening Face Cleansers For OILY & ACNE-PRONE SKIN

तैलीय त्वचा होने से त्वचा की कई सारी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है जैसे मुँहासे, ब्लैकहैड्स, और व्हाइटहेड्स। यही नहीं तैलीय त्वचा पर मेकअप भी ज्यादा देर तक नहीं ठहरता है। इसके साथ गर्मियों के दिनों में तैलीय त्वचा की देख भाल करना और भी मुश्किल होता है। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यों कि आज हम आपको कुछ ऐसे ही फेस मास्क के बारे में बताने जा रहें हैं जिसे आप तैलीय त्वचा को अच्छे से साफ़ रख सकते हैं।

1. ब्राइटनिंग ग्रीन ग्राम क्लेन्ज़र

1. ब्राइटनिंग ग्रीन ग्राम क्लेन्ज़र

ग्रीन ग्राम यानी मूंग दाल त्वचा को चमकाने के लिए अच्छा होता है। इसे आप फेस वॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन ए, बी, सी और ई काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है साथ ही प्रोटीन जो त्वचा को जवां बनाये रखने में मदद करता है।

सामग्री

  • 1/4 कप हरे चने का पाउडर (मूंग दाल पाउडर)
  • 1/2 चम्मच कस्तूरी हल्दी पाउडर
  • इस्तेमाल करने की विधि

    सभी पाउडर को एक साथ मिलाएं और कंटेनर में स्टोर करें।

    इस पाउडर का एक चम्मच अपने हाथ में लें और गीले चेहरे को धीरे धीरे गोल आकर में एक मिनट के लिए रगड़ें।

    और जिन जगहों पर ज्यादा तेल आता है वहां ज्यादा रगड़ें

    फिर ठंडे पानी से धो लें

    2. ऐप्पल साइडर विनगर त्वचा चमकाने और दाग कम करने के लिए

    2. ऐप्पल साइडर विनगर त्वचा चमकाने और दाग कम करने के लिए

    ऐप्पल साइडर विनगर तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा उपचार है, यह एक प्राकृतिक अस्ट्रिन्जन्ट है, जो त्वचा से अत्यधिक तेल को अवशोषित कर लेता है और चहरे की त्वचा को चिकना करता है। इसे रोज़ इस्तेमाल करने से आपको अपने चहरे पर फर्क दिखने लगेगा। इसमें अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो डेड स्किन हटाने में मदद करता है यही नहीं इससे आपको साफ़, सुन्दर , बेदाग और नई त्वचा मिलती है।

    सामग्री

    • 1 चम्मच ऐप्पल साइडर विनगर
    • 3 चम्मच गुलाब जल
    • एक चम्मच शहद
    • इस्तेमाल करने की विधि

      एक छोटा कटोरा लें और इसमें ऐप्पल साइडर विनगर के साथ गुलाब जल और शहद मिलाएं।

      अब इसे एक कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं

      इसे एक मिनट के लिए छोड़ दें

      फिर ठंडे पानी से धो लें

      नोट: ऐप्पल साइडर विनगर बहुत एसिडिक होता है, इसके इस्तेमाल से त्वचा पर जलन हो सकती है। इसलिए आपके चेहरे पर लगाने से पहले इसे पैच टेस्ट जरूर कर लें।

      3. कॉफी एंटी एजिंग फेस ब्राइटनिंग क्लेन्ज़र

      3. कॉफी एंटी एजिंग फेस ब्राइटनिंग क्लेन्ज़र

      कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा चमकदारबनाते हैं। यह पोर्स में जमा होने वाली गन्दगी को होने से रोकता है। इसके साथ ही यह त्वचा कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा मुलायम होती है और दाग और अन्य छोटी परेशनियां ख़त्म हो जाती है।

      सामग्री

      • 3 चम्मच कॉफी पाउडर
      • 2 बड़े चम्मच शहद
      • इस्तेमाल करने की विधि

        दोनों को एक साथ मिलाएं और एक कंटेनर में स्टोर करें

        अब इस मिश्रण के 1/2 चम्मच को अपने चेहरे को धीरे धीरे गोल आकर में 2 मिनट तक मालिश करें।

        फिर ठंडा पानी से धो लें

        4. नीम क्लेंसेर

        4. नीम क्लेंसेर

        नीम को आयुर्वेदिक में त्वचा के लिए काफी लाभदायक माना गया है। नीम में ऐन्टीबैक्टिरीअल, एंटी इन्फ्लैमटॉरी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो कील मुहासों को ठीक कर चहरे को साफ़ करता है।

        सामग्री

        • 1/4 कप नीम का पाउडर
        • 4 चम्मच शहद
        • इस्तेमाल करने की विधि

          एक जार में शहद और नीम पाउडर को मिला कर रख दें।

          इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।

          फिर इसे ठंडे पानी से धो लें

          5. रोज फेस टोनिंग और ब्राइटनिंग क्लेंसेर

          5. रोज फेस टोनिंग और ब्राइटनिंग क्लेंसेर

          गुलाब की पंखुड़ी त्वचा को चमक देती हैं जिससे त्वचा में निखार आता है। इसमें एंटीसेप्टिक और हल्के अस्ट्रिन्जन्ट गुण की वजह से मुँहासे और तैलीय त्वचा को ठीक रखने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की सुरक्षा करता है। जिससे त्वचा को जवां लगती है।

          सामग्री

          • 4 चम्मच गुलाब की पत्तियों का पाउडर
          • 2 चम्मच चने का आटा
          • 2 बूंदों को एस्सिंटिअल आयल की
          • इस्तेमाल करने की विधि

            एक साथ सारी सामग्री को मिला कर एक कंटेनर में स्टोर करें

            इस मिश्रण के एक चम्मच को अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनट के लिए लगाएं और छोड़ दें।

            फिर ठंडे पानी से धो लें

            6. संतरे के छिल्कों का क्लेंसेर

            6. संतरे के छिल्कों का क्लेंसेर

            संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट होने की वजह से एजिंग प्रोसेस धीमा पड़ जाता है और त्‍वचा में समय से पहले आने वाली झुर्रियां दूर हो जाती है।

            सामग्री

            • 4 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
            • 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर
            • टी ट्री आयल की एक बूंद
            • इस्तेमाल करने की विधि

              एक कंटेनर में सामग्री को मिलाएं और स्टोर कर लें

              अब इस मिश्रण का 1 चम्मच लें और हल्के,हाथों से अपने चहरे और गर्दन पर मालिश करें।

              फिर ठंडे पानी से धो लें

English summary

6 Skin Brightening Face Cleansers For OILY & ACNE-PRONE SKIN

With the right skin care solution, it is possible to fight the oiliness, dullness and keep your skin looking clean, clear, fresh and bright.
Story first published: Wednesday, January 17, 2018, 10:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion