For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर कैसे बनाएं गुलाब और ऐलोवेरा का जैल

|
Aloe Vera & Rose Water DIY for Face: एलोवेरा और गुलाबजल से दूर करे चेहरे की झाइयां | Boldsky

एलोवेरा में कई चमत्‍कारिक गुण मौजूद होते हैं और ये कई औषधीय और स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक कार्यों में इस्‍तेमाल किया जाता है। त्‍वचा पर तो एलोवेरा जादू की तरह काम करता है। एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर एलोवरा सुंदरता को निखारने में जादुई असर दिखाता है। मार्केट में आपको बड़ी आसानी से एलोवेरा जैल मिल जाएगा लेकिन उसमें हरा रंग मिलाया जाता है। एलोवेरा के अधिक से अधिक फायदे के लिए आपको इसे खुद घर पर तैयार करना चाहिए।

तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आप इसे घर पर तैयार कर सकते हैं।

how-to-make-rose-aloe-vera-gel-at-home


इसकी पत्तियों को खरीदते समय पौधे के ताजा होने पर भी गौर फरमाएं। जड़ के पास वाली पत्ती को पहले काटें। अब इसे धोकर इसका जैल निकाल लें। इसे एक तरफ से काटें और हाथ से ऊपरी परत से छिलका उतार लें। चम्‍मच से जैल निकालकर एक कटोरी में डाल दें। इसके फायदे को बढ़ाने के लिए आप इसमें विटामिन ई ऑयल और विटामिन सी पाउडर डालें।


अगर आपको खुशबूदार जैल चाहिए तो आप इसमें गुलाबजल की भी कुछ बूंदें डाल सकते हैं। इसे अच्‍छे से ब्‍लेंड कर लें। अगर आपको ज्‍यादा मात्रा में एलोवेरा जैल चाहिए तो इसमें ज्‍यादा विटामिन ई ऑयल और गुलाबजल डाल लें।

English summary

How to make rose aloe vera gel at home

The gel is easily available in the market but often comes with a green colour added to it. To get the most out of this Here's how you can easily make this gel at the comfort of Your Home.
Story first published: Monday, August 20, 2018, 17:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion